डीएनए हिंदी: लगभग डेढ़ महीने पहले हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में हमास ने सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जब इजरायल ने हमला किया तो हमास ने शर्त रख दी कि अगर हमले जारी रहे तो वह नागरिकों को नहीं छोड़ेगा. अब अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल हमास से डील करने को तैयार हो गया है. इजरायली कैबिनेट ने इस डील को मंजूरी भी दे दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधक बनाए गए नागरिकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और उन्हें रिहा कराया जाएगा.

7 अक्टूबर से बंधक बनाए गए बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल ने कई दिनों के सीजफायर की डील की है. इसके बदले में हमास 50 नागरिकों को छोड़ेगा. हालांकि, इस डील की डीटेल्स को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन इजरायल सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सरकार के इस समझौते से लगभग 50 इजरायली नागरिकों को रिहा करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'गौतम सिंघानिया ने मुझे-मेरी बेटी को मारा',  पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, अब टूटेगा रिश्ता

पहली बार सीजफायर के लिए तैयार हुआ इजरायल
अधिकारियों के मुताबिक, रिहा कराए जाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. हर दिन 12 से 13 लोगों को हमास की ओर से रिहा किया जाएगा. बता दें कि हमास के हमले के बाद जब से इजराल ने जब से हमले शुरू किए हैं तब से वह पहली बार 4 दिनों के सीजफायर के लिए तैयार हुआ है. इसके लिए भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से इजरायल पर भारी दबाव बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- 'पराली जलाने वालों को ना दें MSP', सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ऐसी बात

सत्रों के मुताबिक, इस डील के तहत इजरायल फिलिस्तीनी महिलाओं को बच्चों को छोड़ेगा जो कि जेलों में बंद हैं. इसमें से ज्यादातर लोग वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम के निवासी हैं. हालांकि, इजरायल ने यह नहीं बताया है कि कितने लोग रिहा किए जाएंगे लेकिन सूत्रों क हवाले से कहा जा रहा है कि लगभग 150 लोग छोड़े जाएंगे. इसके अलावा, इजरायल गाजा को ईंधन और अन्य जरूरी चीजें देने को भी तैयार हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
israel cabinet approves deal of getting 50 hostages released from hamas
Short Title
हमास से 50 बंधक को छुड़ाने वाली डील को इजरायली कैबिनेट ने दी मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Caption

Benjamin Netanyahu

Date updated
Date published
Home Title

पहली बार सीजफायर को तैयार हुआ इजरायल, जानें क्या है डील

 

Word Count
390