Israel-Hezbollah War: हिजबुल्ला को इजराइल ने एक बड़ा झटका दे दिया है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इजराइल हमले में हिजबुल्ला के होने वाले नए चीफ हाशेम सैफेद्दीन को निशाना बनाने की खबर सामने आ रही है. इजराइल मीडिया का कहना है कि इजराइल की सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाके के एक बंकर को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि इस बंकर में हिजबुल्ला के होने वाले नए चीफ हाशेम सैफेद्दी, हिजबुल्ला के दूसरे बड़े नाताओं के साथ बैठक कर रहा था. हालाकिं, यह साफ नहीं है कि इस हमले में हाशेम मारा गया है या नहीं मारा गया. अभी तक हिजब्बुला तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
इजराइल सेना ने 11 जगहों पर किए हमले
बता दें कि हाशेम सैफेद्दीन हिजबुल्ला की कार्यकारी परिषद का प्रमुख रहा है. इसे ही हसन नसरल्ला की जगह देने की चर्चाएं चल रही है. हसन नसरल्ला की बीते शुक्रवार को इस्राइली सेना द्व्रारा किए गए हमले में मौत हो गई थी. बेरूत का दक्षिणी इलाका हिजबुल्ला का गढ़ माना जाता है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुकाबिक, बीती रात इस्राइली सेना ने दक्षिणी बेरूत में लगातार 11 जगहों पर हमले किए थे.
ये भी पढ़ें- अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली, जानें पूरा मामला
इतने लोगों की गई जान
इतना ही नहीं हिजबुल्ला के साथ-साथ इजराइल को भी अपना निशाना बना रहा है. कुछ घंटे पहले ही इजराइल सेना ने वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर हमला किया है. इजराइल की लड़ाकू विमानों ने टुलकारेम इलाके में हमास के ठिकानों पर बमबारी की है. इसमें बमबारी में हमास का शीर्ष नेता जाही यासेर अब्द अल राजेक अउफी मारा गया है. इजराइल सेना का कहना है कि अउफी बीते महीने इजराइल सेना पर हमले का आरोपी था. इतनी ही नहीं फलस्तीनी अथॉरिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजराइल हमले में 18 लोगों की मौत हुई है. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजराइल हमले में बीते दिन 37 लोगों की मौत हुई है और 151 घायल हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: इजरायल ने हिजबुल्ला के भावी चीफ को भी नहीं छोड़ा, हाशेम सैफेद्दीन के ठिकानों पर की जमकर बमबारी