मिडिल ईस्ट में पिछले साल अक्तूबर से ही संघर्ष के हालात बने हुए हैं. इजरायल ने हमास (Israel Hamas War) के खिलाफ युद्ध शुरू किया था और अब तक लेबनान, ईरान, सीरिया और इराक में भी एयर स्ट्राइक कर चुका है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से अब तक पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि अपने दुश्मनों को खत्म करने तक यह संघर्ष चलेगा. रविवार को सीरिया में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है. आईडीएफ (IDF) के निशाने पर सीरिया में छुपे हिज्बुल्लाह और ईरान के अधिकारी हैं. इस ऑपरेशन में ईरान के एक टेरर ऑपरेटिव को भी दबोचा गया है.
एक साल से सीरिया में हवाई हमले जारी
पिछले साल 7 अक्तूबर को इजरायल ने हमास के खिलाफ संघर्ष शुरू किया था. पिछले एक साल में सीरिया में भी कई बार इजरायली डिफेंस फोर्स ने एयर स्ट्राइक की है. लेबनान के मिलिशिया संगठन हिज्बुल्लाह और सीरिया एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं. इजरायल का लक्ष्य हिज्बुल्लाह को पूरी तरह से मिटाने का है. लेबनान में संगठन की टॉप लीडरशिप और इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. अब सीरिया में इजरायल ने अपना ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है.
यह भी पढ़ें: Video: Iran में हिजाब को लेकर बवाल, यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा ने कपड़े उतारे
IDF ने किया ग्राउंड ऑपरेशन का दावा
आईडीएफ (IDF) की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें सीरिया से पकड़े गए ईरान के टेरर ऑपरेटिव के बारे में जानकारी दी गई है. आईडीएफ ने पोस्ट में लिखा है कि हमने ईरानी नेटवर्क के लिए काम कर रहे अल-अस्सी नाम के एक टेरर ऑपरेटिव को पकड़ा है. पूछताछ के लिए उसे इजरायल लाया गया है. वह एक सीरियाई नागरिक है और इजरायल के खिलाफ काम कर रहा था. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि हमने ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए भविष्य में होने वाले हमले रोक दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Israel ने एक और दुश्मन को किया ढेर, Hezbollah के कमांडर जाफर खादर की IDF के हमले में मौत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel नहीं ले रहा थमने का नाम, सीरिया में ग्राउंड ऑपरशेन शुरू, Iran के टेरर ऑपरेटिव को दबोचा