इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ जनरल हर्जी हलेवी ने मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे के कारण गाजा पट्टी में हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 के आकस्मिक हमले को न रोक पाने और खुफिया विफलताएं बताया. इस बीच इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया.

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में कम से कम 6 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए. लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी हमास के हमले को लेकर इस्तीफा देने वाले सबसे प्रमुख इजरायली सैन्य अधिकारी हैं. 

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को थल, जल और नौसेना के साथ इजरायल के दक्षिणी हिस्से में हमला किया था. उसने हमले में 1200 इजराइलियों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों का अपहरण कर लिया था. जिनमें से 90 को अब तक उसने बंधक बनाकर रखा है.

6 मार्च तक पद पर बने रहेंगे
हलेवी ने अपने इस्तीफे में कहा कि उनकी कमान के तहत सेना इजराइल की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही. उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा 6 मार्च से प्रभावी होगा. इजरायल ने इससे पहले जेनिन में फिलिस्तीनियों के खिलाफ महत्वपूर्ण और व्यापक सैन्य अभियान की घोषणा की थी. शहर में हाल के वर्षों में बार-बार इजरायली कार्रवाई और आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई है.

गौरतलब है कि युद्धविराम वेस्ट बैंक में प्रभावी नहीं है, जहां युद्ध की शुरुआत के बाद से हिंसा में वृद्धि देखी गई. इजरायली सैनिकों ने छापेमारी की और इस दौरान भारी गोलीबारी हुई. हमास ने जेनिन में इजरायल की कार्रवाई की निंदा की और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों से अपने हमले तेज करने का आह्वान किया.

(With PTI inputs)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Israel army chief general herzi halevi resigns citing failure to prevent Hamas attacks
Short Title
इजरायल के आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, कहा- हमारी सेना हमास से रक्षा करने में रही
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel army chief
Caption

Israel army chief

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल के आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, कहा- हमास के हमले रोकने में हमारी सेना रही नाकाम

Word Count
311
Author Type
Author