लेबनान में हिज्बुल्लाह की टॉप लीडरशिप को मार गिराने के बाद भी इजरायल (Israel Air Strike) अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को लेबनान पर आईडीएफ की एयर स्ट्राइक में 40 लोग मारे गए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. लेबनान प्रशासन ने दावा किया है कि अकेले तटीय शहर टायर पर किए इजरायली हमले में अब तक 7 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा भी कई हमले किए गए हैं. हालांकि, आईडीएफ (IDF) की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. इजरायल और लेबनान (Israel Lebanon War) के बीच जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है.
IDF की एयर स्ट्राइक में 40 लोगों की मौत का दावा
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल की एयर स्ट्राइक (IDF Air Strike) में 40 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार को बाल्बेक और उसके आसपास के शहरों में आईडीएफ की एयर स्ट्राइक हुई है. इससे पहले शुक्रवार को भी इजरायल ने हवाई हमले किए थे. हिज्बुल्लाह के ठिकानों को टारगेट कर किए गए इन हमलों में 40 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: US: डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करवाना चाहता था ईरान! भाड़े के शूटर को दी सुपारी, एफबीआई ने किया नाकाम
मिडिल ईस्ट में चरम पर है तनाव
मारे गए लोगों में हिज्बुल्लाह के सहयोगी संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा 7 डॉक्टर भी शामिल है. इजरायल और लेबनान के बीच जारी संघर्ष में अब तक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कई बार कह चुके हैं अपने दुश्मनों को पूरी तरह से खत्म करने तक इजरायल अब पीछे नहीं हटेगा. मिडिल ईस्ट में इस वक्त तनाव चरम पर है. इजरायल एक साथ ही ईरान, हमास, लेबनान, सीरिया और ईराक के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लेबनान पर कहर बनकर टूटा इजरायल, एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत