Israel: इजरायल की तरफ से लेबनान की कई इलाकों में जमकर बमबारी की गई है. ये बमबारी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की गई है. इजरायल की तरफ से इस एक्शन को रविवार देर रात को अंजाम दिया गया है. इस हमले को लेकर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से सोमवार सुबह में सूचना दी गई है. इस एयर स्ट्राइक में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में कई इलाकों को निशाना बनाया गया है.

इजरायली फौज ने की हमलों की पुष्टी
इजरायली फौज (IDF) ने भी इस हमले की तश्दीक की है. आईडीएफ की ओर से बताया गया है कि इन हमलों में सीरिया-लेबनान सरहद पर एक रॉकेट लॉन्चर ठिकाने, एक फौजी ठिकाने और अहम रास्तों को निशाना बनाया गया है. इस रास्तों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह अपने सैन्य जरूरतों के सप्लाई के लिए कर रहा था. वहीं इन हमलों को लेकर हिजबुल्लाह से संबंधित मीडिया आउटफिट ने भी जानकारी दी है. इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच फिर से जंग शुरू होने के आसार दिख रहे हैं. इजारयल की ओर से लेबनान को एयर स्ट्राइक की कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि पिछले महिने ही इजरायल और हिजबुल्लाह के दरम्यान 60 दिनों का युद्धविराम की घोषणा की गई थी. 

युद्धविराम घोषणा के बावजूद हो रहे हैं हमले
युद्धविराम पहले इजरायल की ओर से लगातार लगातार लेबनान के ऊपर हमले किए गए थे. उन हमलों में इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई चीफ को मार गिराया था. हिजबुल्लाह दरअसल ईरान समर्थित एक मिलिशिया ग्रुप है. ये मूल रूप से एक शिया मिलिटेंट आर्मी है. इजरायल की ओर से हुए पिछले साल के हमलों के बाद से हिजबुल्लाह काफी कमजोर हो गया है. इस समय वो खुद को फिर से ताकतवर बनाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. ऐसे में इजरायल की ओर से किया गया हमला उसे और कमजोर कर सकता है. हिजबुल्लाह इस समय फिर से इजरायल के साथ जंग करने की नौबत में नहीं है. हिजबुल्लाह को हमेशा से ही ईरान, रूस और सीरिया का साथ मिलता रहा है, लेकिन ईरान इस समय खुद इजरायल और अमेरिका की ओर से हमलों के साये में हैं. वहीं, रूस युक्रेन के साथ युद्ध में है. सीरिया में तख्तापलट हो चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel airstrike idf fighter jet hits many hezbollah military sites deep within lebanon
Short Title
Israel ने लेबनान पर किया बड़ा एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Lebanon War (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

Israel Lebanon War (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Israel ने लेबनान पर किया बड़ा एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायली फाइटर जेट, क्या फिर होगी जंग?

Word Count
397
Author Type
Author