इजरायल और ईरान के बीच हालिया तनाव ने मिडिल ईस्ट में हालात और चिंताजनक बना दिए हैं. शनिवार को इजरायल ने (Israel Air Strike On Iran) तेहरान में 10 सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. ईरान ने इस हमले में रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचने की पुष्टि की है. हालांकि, आईडीएफ (IDF) का दावा है कि इस हमले में ईरान को भारी नुकसान हुआ है. इजरायल का दावा है कि ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. इसके अलावा, मिसाइल भंडारण, रडार सिस्टम समेत काफी और नुकसान भी पहुंचाया है.

इजरायल का दावा, प्लेनेटरी मिक्सर को किया बर्बाद
इजरायल के रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईडीएफ (IDF) के अचूक हमले ने ईरान को भारी क्षति पहुंचाई है. लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए ठोस ईंधन का उत्पादन करने में इस्तेमाल होने वाली 12 प्लेनेटरी मिक्सर को हमने ध्वस्त कर दिया है. इससे ईरान के शस्त्रागार को भारी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि ये प्लेनेटरी मिक्सर बेहद महंगे और दुर्लभ होते हैं. ईरान इनका खुद उत्पादन नहीं करता है, बल्कि चीन से आयात करता है.


यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले के बाद ईरान के ढीले पड़े तेवर, गाजा-लेबनान से की सीजफायर की अपील


ईरान का दावा, 'नहीं हुआ कुछ ज्यादा नुकसान'
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इजरायल के हमले में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को भारी क्षति पहुंची है. ईरान का एक महत्वपूर्ण बैलिस्टिक मिसाइल यूनिट पूरी तरह से नष्ट हो गया है. ईरान के मिसाइल यूनिट भंडार को रिन्यू करने की क्षमता भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है. दूसरी ओर ईरान ने इजरायल के दावों को गलत बताते हुए कहा है कि हमने हमलों को लगभग नाकाम कर दिया है. इजरायल और दुश्मन देशों ने देख लिया है कि हमारी बचाव क्षमता कितनी प्रभावी है.


यह भी पढ़ें: ईरान पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की हुंकार, 'पलटवार की सोचना भी मत'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel air strike idf destroys iran missile production unit air defence system fuel mixer israel iran war
Short Title
Israel का Iran पर अचूक हमला, IDF ने नष्ट किया एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल भंडा और
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Air Strike On Iran
Caption

इजरायल के हमले में ईरान को भारी नुकसान

Date updated
Date published
Home Title

Israel का Iran पर अचूक हमला, IDF ने नष्ट किया मिसाइल भंडार, पावर प्लांट भी ध्वस्त
 

Word Count
358
Author Type
Author
SNIPS Summary
इजरायल के एयर स्ट्राइक में ईरान को भारी नुकसान हुआ है. आईडीएफ ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त करने के साथ भारी नुकसान का भी दावा किया है.