डीएनए हिंदी: दुनिया में जारी खाद्यान्न संकट के बीच भारत ने पिछले महीने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और बांग्लादेश समेत कुल पांच देशों ने भारत से अनुरोध किया है कि इन देशों को गेहूं का निर्यात किया जाए. इसमें कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर हुए विवाद के बाद भारत को जमकर खरीखोटी सुनाई थी. हालांकि, अभी तक भारत सरकार ने इन देशों को गेहूं देने पर कोई फैसला नहीं किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार गेहूं की ज़रूरतों और घरेलू बाजार में उपलब्धता का आकलन कर रही है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. बताया गया है कि इंडोनेशिया, बांग्लादेश, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और यमन ने भारत से गेहूं के निर्यात की अपील की है.

यह भी पढ़ें- Prayagraj Violence: HC के पूर्व चीफ जस्टिस ने बुलडोजर एक्शन को बताया अवैध, कहा- ऐसा करना गैरकानूनी है 

भारत ने गेहूं के निर्यात पर लगाया है प्रतिबंध
आपको बता दें कि भारत ने 13 मई को गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत ने उस वक्त भी कहा था कि अपने पड़ोसी देशों और ज़रूरतमंद देशों को गेहूं का निर्यात किया जाता रहेगा. हाल ही में बांग्लादेश और इंडोनेशिया के अलावा कुछ अन्य देशों को 5 लाख टन गेहूं का निर्यात करने की मंजूरी भी दी गई थी. अब कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार 12 लाख टन गेहूं के निर्यात की मंजूरी दे सकती है.

यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari के खिलाफ 50 से ज़्यादा केस और सजा एक में भी नहीं? हाई कोर्ट ने उठाए सवाल

भारत के वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, साल 2022-23 के लिए भारत में गेहूं का अनुमानित उत्पादन लगभग 105 मिलियन मीट्रिक टन है. भारत की खुद की खपत के लिए लगभग 30 मिलियन मीट्रिक टन की ज़रूरत है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत 2022-23 में 70 लाख टन गेहूं का निर्यात कर सकता है.

रूस-यूक्रेन युद्ध ने पैदा किया संकट
दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच तीन महीने से ज्यादा वक्त से जारी युद्ध के चलते पूरी दुनिया में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है. ये दोनों ही देश गेहूं के बड़े निर्यातक हैं इस वजह से दुनिया में गेहूं की की कमी महसूस की जा रही है. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
islamic countries including uae and oman demands india to export wheat
Short Title
Prophet Mohammad Controversy के बाद भारत से गेहूं मांग रहे इस्लामिक देश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत ने गेहूं के निर्यात पर लगा दिया है प्रतिबंध
Caption

भारत ने गेहूं के निर्यात पर लगा दिया है प्रतिबंध

Date updated
Date published
Home Title

Wheat Export: पैगंबर मोहम्मद विवाद में दिखाई आंख, गेहूं के लिए भारत के दरवाजे पर दस्तक दे रहे इस्लामिक देश