आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट साल 2019 के बाद लगभग साइलेंट मोड में था और ऐसा लग रहा था कि इस संगठन की नींव पूरी तरह से चरमरा गई है. अमेरिका के सफल ऑपरेशन में अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने के बाद से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) की गतिविधियां लगभग बंद हो गई थीं. हालांकि, हाल में ही ऑस्ट्रिया में हुई चाकूबाजी के बाद एक बार फिर सीरिया के इस आतंकी संगठन के सक्रिय होने की आशंका तेज हो गई है. इसे देखते हुए अमेरिका ने सीरिया में अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
अमेरिका ने सीरिया में तेज किए सर्च ऑपरेशन
एक बार फिर ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर आतंकी संगठन रहे आईएस (ISIS) ने अपने पैर फिर से फैलाने शुरू कर दिए हैं. इसके खतरों को समझते हुए अमेरिका आर्मी ने सीरिया में फिर से सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. ध्वस्त किए जा चुके इलाकों में भी अमेरिकी आर्मी अपना ऑपरेशन चला रही है. कुछ दिन पहले ही कुछ सीरियाई बच्चों का वीडियो सामने आया था. इसमें वह एक पत्रकार को धमकाते हुए आतंकी संगठन का सिंबल दिखा रहे थे.
यह भी पढ़ें: 'चीन हमारा दुश्मन नहीं है, भारत बदले अपना नजरिया', कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का अजीबो-गरीब बयान
बच्चों के हाथ में आईएस का सिंबल देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीरिया में छोटे बच्चों का भी आतंकी संगठन ने ब्रेनवॉश कर रही है, ताकि उन्हें अपने संगठन के साथ जोड़ा जा सके. ऑस्ट्रिया की घटना के बाद यूरोप के बाकी देश भी अलर्ट पर हैं और एहतियात के तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
बच्चों को आतंकी संगठन में शामिल कर रहा ISIS
बता दें कि ऑस्ट्रिया के विलाच शहर में रविवार को एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने 10 लोगों को चाकू से मार दिया है. ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी आईएस आतंकी है और साल 2020 में सीरिया से भागकर यहां आया था.
यह भी पढ़ें: US: 'गे हैं बराक ओबामा, पत्नी मिशेल हैं मर्द..', एलन मस्क के पिता ने किया अजीबो-गरीब दावा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
ISIS फिर उठाने लगा सिर, ऑस्ट्रिया से लेकर पूरे यूरोप में अलर्ट जारी, अमेरिका ने तेज किया सर्च ऑपरेशन