डीएनए हिंदी: ईरान में हिजाब को लेकर विरोध और पुलिस की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल में इस हिजाब से जुड़ी एक और खबर आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक महिला को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह बिना हिजाब पहने रेस्त्रां में बैठी थी. यह तस्वीर 28 सितंबर को सोशल मीडिया पर आई. बस इसी तस्वीर के आधार पर महिला की गिरफ्तारी हुई. तस्वीर ईरान की राजधानी तेहरान की है. इसमें नजर आ रही एक महिला डोन्या रेड है. तस्वीर इंटरनेट पर आते ही डोन्या को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके परिवार ने बताया कि तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने डोन्या को सफाई देने के लिए बुलाया था.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की इकोनॉमी सुधारने के लिए भारत के लोगों से क्या मांग रहे हैं सनथ जयसूर्या?

जब डोन्या की बहन से एक मीडिया हाउस ने बात की उन्होंने बताया, पहले से तय जगह पर पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ घंटों तक किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ. इसके  बाद डोन्या ने फोन कर अपनी बहन को बताया कि उसे एविन जेल के वार्ड 209 में ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि डोन्या से पहले कई जानीमानी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें लेखक और कवि मोना बोरजौई, ईरानी फुटबॉल खिलाड़ी होसेन माहिनी और पूर्व ईरानी राष्ट्रपति अली अकबर हाशमी रफसंजानी की बेटी फैजेह रफसंजानी के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: S Jaishankar का तंज- भारत आईटी के लिए मशहूर, पाकिस्तान 'इंटरनेशनल टेररिस्ट' के लिए

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Iran Woman arrested for not wearing hijab in a restaurant
Short Title
बिना हिजाब के रेस्त्रां में बैठी थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran Anti hijab protest
Date updated
Date published
Home Title

Iran: बिना हिजाब के रेस्त्रां में बैठी थी महिला, तस्वीर वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार