ईरान की फौज और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की ओर से युद्धाभ्यास किया गया है. ये युद्धाभ्यास मंगलवार को किया गया है. इसका आयोजन मध्य ईरान में नतांज परमाणु क्षेत्र के नजदीक किया गया है. इसके तहत हवाई रक्षा अभ्यास को भी प्रारंभ किया गया है. ईरान को इस समय परमाणु ठिकाने पर इजरायल और यूएस की तरफ से अटैक का डर है. जानकारों के मुताबिक इसी डर की वजह से ये रक्षा अभ्यास किया गया है. माना जा रहा है कि ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया है.

ईरान की नई सुरक्षा नीति
ईरान की सरकारी मीडिया की ओर से ये जानकारी दी गई है. उन्होंने कमांडर ब्रिगेडियर जनरल गदर रहीमजादेह को कोट करते हुए ये जानकारी दी है. आपको बताते चलें कि रहीमजादेह खतम अल-अनबिया एयर डिफेंस बेस में हैं. ईरानी सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के एयर डिफेंस फोर्सेज की पूरे ईरान के संभावित हमले की जद में आने वाले इलाकों की सुरक्षा के लिए नए डिफेंस सिस्टम को विकसित किया है. सैटेलाइट इमेरजरी के मुताबिक कई चीजों को कवर किया गया है.

ईरान को इजरायल और यूएस के हमले का डर
2024 में इजरायल की ओर से ईरान पर हमला किया गया था. उस समय S-300 मिसाइल प्रणाली को निशाना बनाया गया था. ईरान इस साल इजयारल की ओर से संभावित हमलों के डर से अपनी सुरक्षा को बढ़ाने में जुटा हुआ है. इजरायल की सेना की ओर से सीरिया के कई इलाकों को अपने कब्जे में कर लिया गया है. जानकारों के मुताबिक ऐसा इजरायल ने ऐसा ईरान पर हमले के लिए भी किया है. जानकारों के मुताबिक ईरान को ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यूएस यानी अमेरिका की ओर से भी हमले का डर सता रहा है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
iran launches air defense drills near natanz nuclear site amid fearing attack from israel and us
Short Title
इजरायल और यूएस के हमले का डर! ईरान ने किया परमाणु ठिकाने के पास युद्धाभ्‍यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran News
Date updated
Date published
Home Title

इजरायल और यूएस के हमले का डर! ईरान ने किया परमाणु ठिकाने के पास युद्धाभ्‍यास

Word Count
325
Author Type
Author