ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई (Khamenei) के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों का दौर जारी है. हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर नसरल्लाह के मारे जाने पर दशकों बाद खामनेई जुमे की नमाज अदा कराने पहुंचे थे. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि जल्द उनके उत्तराधिकारी का ऐलान हो जाएगा. कुछ दिन पहले ही मोज्तबा को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया है. इसके बाद से सोशल मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में खबरें चल रही हैं कि ईरान सुप्रीम लीडर के बारे में कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में खामनेई के कैंसर से जूझने का दावा किया जा रहा है.

कोमा में हैं या कैसर से जूझ रहे खामनेई? 
बता दें कि खामनेई के बेटे मोज्तबा को उत्तराधिकारी चुने जाने की पुष्टि आधिकारिक तौर पर ईरान ने नहीं की है. दूसरी ओर पिछले दो दशक में कई बार सुप्रीम लीडर खामनेई के कई बार गंभीर रूप से बीमार होने का दावा किया जा चुका है. हालिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि खामनेई कोमा में हैं. अब कुछ रिपोर्ट्स में उनके प्रोस्टेट कैंसर के अडवांस स्टेज से जूझने की बात की जा रही है. हालांकि, ईरान की स्टेट मीडिया की ओर से पिछले दिनों लेबनान में मौजूद ईरान के राजदूत के साथ खामनेई की तस्वीर पोस्ट की गई है. 


यह भी पढ़ें: Israel-Hamas: इजरायल ने गाजा पर फिर से किया बड़ा हमला, रिफ्यूजी कैंप पर स्ट्राइक, 88 की मौत 


30 साल से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं खामनेई 
खामनेई की बीमारी की अफवाह पहले भी कई बार उड़ चुकी है. इससे पहले साल 2006, 2009, 2014 और 2020 में भी ईरान के सुप्रीम लीडर के कोमा में जाने और गंभीर बीमारी से जूझने की खबरें आई थीं. साल 2007 में उनकी मौत की अफवाह भी उड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने बयान जारी किया था. खामनेई पिछले 3 दशक से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं. ईरान के सैन्य पदों, इंटेलीजेंस में होने वाली नियुक्तियों से लेकर परमाणु हथियारों पर भी खामनेई की हुकूमत चलती है.


यह भी पढ़ें: 'ICBM Attack पर नहीं बोलना' फोन आया और चुप हो गई रूसी प्रवक्ता, Video वायरल, भड़के जेलेंस्की


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Iran hiding truth about Supreme Leader Khamenei Reports claim he is suffering from cancer
Short Title
सुप्रीम लीडर Khamenei के बारे में क्यों सच छुपा रहा है Iran? रिपोर्ट्स में कैंसर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khamenei Health Update
Caption

खामनेई के स्वास्थ्य को लेकर क्या छुपा रहा है ईरान?

Date updated
Date published
Home Title

सुप्रीम लीडर Khamenei के बारे में क्यों सच छुपा रहा है Iran? रिपोर्ट्स में कैंसर से जूझने का दावा
 

Word Count
379
Author Type
Author
SNIPS Summary
ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई की स्वास्थ्य को लेकर अटकलें जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान सुप्रीम लीडर के बारे में सच्चाई छुपा रहा है.