डीएनए हिंदी: लंबे समय से जारी तनाव के बीच ईरान ने अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलेआम धमकी दी है. ईरान के टॉप कमांडर ने कहा है कि अब उसने क्रूज मिसाइल टेक्नोलॉजी विकसित कर ली है. आमिर अली हाजीजादेह ने यह भी कहा कि इसी मिसाइल से डोनाल्ड ट्रंप को मार गिराया जाएगा और बदला पूरा किया जाएगा. आमिर अली ने कहा कि उसके टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अब वह तैयार है. ईरान के कई बड़े नेताओं ने कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कसम खाई है.
आमिर अली हाजीजादेह ने बताया है कि ईरान ने 1650 किलोमीटर दूर तक हमला करने में सक्षण क्रूज मिसाइल विकसित कर ली है. आमिर अली ईरान की एयरफोर्स का मुखिया है. एक चैनल से बातचीत में उसने कहा, 'ईरान का मकसद बेकसूर सैनिकों का मारना नहीं था लेकिन जब अमेरिका ने बगदाद में साल 2020 में ड्रोन से हमला करके कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की तो जवाब में उसे भी अमेरिकी सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल दागनी पड़ी.'
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन का इतना बुरा हाल? सिर्फ 2 खीरा और 2 टमाटर ही खरीद सकते हैं लोग, जानिए क्या है वजह
ट्रंप और माइक पोम्पियो पर हमला करने की धमकी
उसने आगे बताया, 'अल्लाह ने चाहा तो हम डोनाल्ड ट्रंप और माइक पोम्पियो को जरूर मारेंगे.' ईरान के नेताओं ने कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए हर हद तक जाने का ऐलान किया है. अमीराली की इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें- एक साल से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन और रूस, जानिए किसने क्या खोया, किसने क्या पाया
जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हुआ करते थे. उन्हीं के आदेश पर अमेरिकी सेना ने यह कार्रवाई की थी. माइक पोम्पियो डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में विदेश मंत्री हुआ करते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए मिसाइल तैयार, कासिम सुलेमानी का लेंगे बदला', ईरान की अमेरिका को धमकी