दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले समूह ब्रिक्स के सदस्य देशों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ब्रिक्स लंबे समय तक पांच दोशों का ही संगठन था. इसमें ब्राजिल, रूस, चीन, इंडिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे.  अब इस समूह के सदस्य देशों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. पिछले साल 2024 में इस समूह के सदस्य देशों की संख्या को और भी बढ़ाया गया था. इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब को जोड़ा गया था. इस समूह को लेकर ताजा अपडेट ये है कि इसमें एक और सदस्य देश को जोड़ा गया है. इसमें जुड़ा नया सदस्य राष्ट्र इंडोनेशिया है. 

सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश बना ब्रिक्स का सदस्य
इंडोनेशिया के तौर पर इस संगठन में विश्व के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश आगमन हुआ है. इस कदम के साथ ही इंडोनेशिया ब्रिक्स का 11वां सदस्य देश बन गया. आपको बताते चलें कि इस संगठन का वर्तमान प्रेसिडेंट ब्राजील है. ब्राजील की सरकार की तरफ से इसको नए सदस्य को लेकर मंगलवार को घोषणा की गई. ब्राजील सरकार की ओर से बताया गया कि 2023 में जोहान्सबर्ग शिखर समिट के दौरान ब्लॉक के मेंमबर्स की ओर से इंडोनेशिया के कैंडिडेचर को सपोर्ट किया गया. इसके बाद इंडोनेशिया संगठन का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया गया.

ब्राजील ने की इंडोनेशिया के ब्रिक्स में शामिल होने की घोषणा
ब्राजील के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि इंडोनेशिया के ब्रिक्स में एंट्री का कदम स्वागत भरा है. इसमें बताया गया कि इंडोनेशिया और दूसरे ब्रिक्स सदस्य दुनियाभर के सत्ता संगठनों में सुधार के पक्ष में हैं. ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 'ब्राजील सरकार ब्रिक्स में इंडोनेशिया के प्रवेश का स्वागत करती है. दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और आबादी वाले देश के रूप में इंडोनेशिया अन्य ब्रिक्स सदस्यों के साथ ग्लोबल संस्थानों में सुधार का समर्थन करता है.' आपको बताते चलें कि ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने साल 2009 में ब्रिक्स का गठन किया था. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक्स समूह में जोड़ा गया था. 

(With IANS Inputs)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Indonesia joins BRICS the country with the largest Muslim population becomes the 11th member
Short Title
BRICS में इंडोनेशिया हुआ शामिल, सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश बना 11वां सदस्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BRICS Summit 2024
Date updated
Date published
Home Title

BRICS में इंडोनेशिया हुआ शामिल, सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश बना 11वां सदस्य

Word Count
387
Author Type
Author