अमेरिका में 14 फरवरी को 35 वर्षीय भारतीय छात्र नीलम शिंदे हादसे का शिकार हो गईं. कैलिफोर्निया में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे का बाद नीलम अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा कोमा में चली गई. नीलम महाराष्ट्र के सितारा की रहने वाली हैं. पीड़ित परिवार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि वह अमेरिका का जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल रहा है. 

नीलम के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी बेटी के एक्सीडेंट की जानकारी हमें 16 फरवरी को मिली. उसके बाद से हम अमेरिका से वीजा मांग रहे हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमें वीजा नहीं मिला है. विदेश मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमेरिकी दूतावास से बात की है. जिसके बाद परजिनों को अमेरिकी दूतावास से वीजा साक्षात्कार के लिए कॉल आया है.

सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार के दखल के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने वीजा की औपचारिकता कर जल्द वीजा देने की बात कही है. परिजनों को शुक्रवार 9 बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया है.

कैसे हुआ हादसा
बता दें कि नीलम शिंदे कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. 14 फरवरी शाम नीलम घर से वॉक करने निकली थीं, तभी एक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें उनके दोनों हाथ और पैर की हड्डी टूट गईं. सिर में भी गंभीर चोटें आई है. नीलम की हालत इतनी गंभीर है कि वह एक्सीडेंट के कुछ घंटे बाद कोमा में चली गईं. 


यह भी पढ़ें- कॉलेज में होली उत्सव पर बवाल, रेन डांस की इजाजत नहीं मिलने पर लेडी प्रिंसिपल को छात्रों ने बनाया बंधक


पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार ने आरोप लगाया कि यह हिट-एंड-रन का मामला है.

कितने दिन में मिल जाता है इमरजेंसी वीजा
अमेरिका में मृत्यु, गंभीर बीमारियों के इलाज या मानवीय संकट जैसी स्थित के लिए B2 वीजा दिया जाता है. आवेदन करने का बाद बी-2 वीजा को जारी होने में 2 से 5 दिन का समय लग जाता है. लेकिन सरकार अमेरिकी विदेश मंत्रालय पर दबाव डालती है तो 24 से 48 घंटे के अंदर वीजा जारी कर दिया जाता है. इमरजेंसी वीजा पाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स और इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है. इंटरव्यू में पूछा जाता है कि अमेरिका आने का मकसद किया है. कितने दिन में वापस लौट जाओगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indian student neelam shinde coma admitted in icu after accident in california Family waiting for america visa
Short Title
अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद कोमा में गईं भारतीय छात्र नीलम शिंदे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Neelam Shinde accident
Caption

US Neelam Shinde accident

Date updated
Date published
Home Title

हाथ-पैर टूटे, सिर में गंभीर चोट...  अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद कोमा में गईं भारतीय छात्र नीलम शिंदे
 

Word Count
423
Author Type
Author