डीएनए हिंदी: भारतीय तेल कंपनियां रूस से तेल (Russian oil) आज भी डॉलर में खरीद रही हैं. दुबई के मशरेक बैंक (Mashreq Bank) ने 2 ऑयल रिफाइनरी कंपनियों के अनुरोध के बाद भी अमीरात दिरहम में पेमेंट लेने से इनकार कर दिया.

यूक्रेन पर भीषण हमले के बाद रूस पर अमेरिका (USA) और यूरोपियन यूनियन (EU) ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. रूसी रूबल (Russian Ruble) के मूल्य में लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में रूस ने अपने तेल खरीदारों से अनुरोध किया था डॉलर और यूरो के अलावा किसी दूसरी करेंसी में तेल खरीदें. 

Russia पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी, 7,00 करोड़ डॉलर से ज्यादा का होगा नुकसान

रशियन ऑयल स्पाइंग कंपनियों ने भारत की 2 रिफाइनरी कंपनियों से कहा था कि वे पेमेंट दिरहम में करें. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल सौदेबाजी की रसीद साफ बयां कर रही है कि रूस के अनुरोध के बाद भी पेमेंट डॉलर में हुई थी.

नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन से लीक हो रही है गैस, जानिए पर्यावरण को किस तरह से है खतरा

इस बैंक ने दिरहम में ट्रेड करने से कर दिया इनकार

पेमेंट डीटेल्स के मुताबिक मशरेक बैंक के जरिए गज़प्रॉमबैंक को रिफाइनरी कंपनियों ने पेमेंट की है. मशरेक की एक ब्रांच न्यूयॉर्क में भी है. दिरहम में भुगतान इसलिए नहीं हुई क्योंकि मशरेक बैंक ने व्यापार करने से इनकार कर दिया था. मशरेक और गज़प्रॉमबैंक की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian Refiners Pay Dollars For Russian Oil After Dirham Attempts Fail
Short Title
'तेल खरीदने के लिए नहीं चली दिरहम, डॉलर में करना पड़ा पेमेंट'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय तेल कंपनियों को डॉलर में करना पड़ रहा है पेमेंट.
Caption

भारतीय तेल कंपनियों को डॉलर में करना पड़ रहा है पेमेंट.

Date updated
Date published
Home Title

'तेल खरीदने के लिए नहीं चली दिरहम, भारतीय रिफाइनरियों को डॉलर में करना पड़ा पेमेंट'