Canada News: कनाडा में इस समय सियासी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लंबे समय से जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इस स्थिति में भारतीय मूल के चंद्र आर्य ने भी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने की अपनी दावेदारी पेश की है.

कनाडा की राजनीति में पहले से ही भारतीय मूल की अनीता आनंद प्रधानमंत्री पद की रेस में हैं. अब इसी दौड़ में चंद्र आर्य का नाम भी शामिल हो गया है. चंद्र आर्य, जो कि लिबरल पार्टी के नेता और ओटावा से सांसद हैं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी दावेदारी का ऐलान किया. उन्होंने वीडियो में कहा, मैं कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने की रेस में हूं. एक कुशल सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

चंद्र आर्य का भारत कनेक्शन
चंद्र आर्य का जन्म कर्नाटक के तुमकुरु में हुआ था, और उन्होंने भारत में ही एमबीए की डिग्री प्राप्त की थी. 2006 में कनाडा जाने के बाद, उन्होंने राजनीति में कदम रखने से पहले इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 2015 में वह पहली बार सांसद चुने गए और 2019 में उन्होंने दोबारा चुनाव जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की. चंद्र आर्य और जस्टिन ट्रूडो के बीच पहले अच्छे रिश्ते थे, लेकिन भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ने और ट्रूडो के भारत विरोधी रवैये के कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई. चंद्र आर्य ने ट्रूडो के खालिस्तान समर्थक रुख का विरोध किया और समय के साथ ट्रूडो के कट्टर आलोचक बन गए.

खालिस्तान और हिंदू समुदाय के मुद्दे पर चंद्र आर्य का रुख
चंद्र आर्य ने हमेशा खालिस्तानी गतिविधियों का विरोध किया है. कनाडा में हिंदू समुदाय की आवाज उठाई है. हाल ही में जब ब्रैम्पटन शहर के एक हिंदू मंदिर पर हमला हुआ तो चंद्र आर्य ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि कनाडा की लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों में खालिस्तान समर्थक तत्वों की घुसपैठ हो चुकी है. इसके अलावा, पिछले साल वह भारत की यात्रा पर आए थे, जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.


ये भी पढ़ें-  कैलिफॉर्निया के जंगलों में लगी आग में अरबों डॉलर स्वाहा, कई देशों की GDP से भी ज्यादा का हो चुका है नुकसान


 

प्रधानमंत्री बनने पर क्या कहना है
चंद्र आर्य ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा आज कामकाजी मध्यम वर्ग संघर्ष कर रहा है. कई परिवार गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं. हमें बड़े और कठिन फैसले लेने होंगे, जो हमारी अर्थव्यवस्था को फिर से सशक्त बना सकें और लोगों में उम्मीद को जिंदा रख सकें. मेरे पास ऐसा करने की इच्छाशक्ति और समाधान है. चंद्र आर्य की दावेदारी कनाडा की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती है. खासकर जब जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा और भारतीय मूल के नेताओं का प्रधानमंत्री पद की रेस में आना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बन गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian origin Chandra Arya announces candidacy Canada pm post know what his relation with India
Short Title
भारतीय मूल के चंद्र आर्य ने किया कनाडा PM पद के लिए दावेदारी का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chandra Arya
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय मूल के चंद्र आर्य ने किया कनाडा PM पद के लिए दावेदारी का ऐलान, जानें भारत से क्या है संबंध? 

Word Count
506
Author Type
Author
SNIPS Summary
Canada: इस समय कनाडा में सियासी हलचल तेज है. ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है, जबकी भारतीय मूल के चंद्र आर्य ने कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी ठोकी है.