डीएनए हिंदी: Pakistan News- भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अब तक भटककर इधर से उधर पहुंच जाने वाले आदमी ही दोनों देशों के लिए 'आतंकी' बन जाते थे, लेकिन अब एक बंदर भी ऐसा आतंकी साबित हो रहा है कि पाकिस्तान की नाक में दम हो गया है. भारतीय पंजाब से पाकिस्तानी पंजाब में घुसे इस बंदर को वहां की इमरजेंसी सर्विस ने पकड़ तो लिया, लेकिन इसे कहां रखा जाए, ये उनके लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. इस बंदर को कोई भी चिड़ियाघर रखने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. सभी ने अपने पास पर्याप्त जगह और वेटनरी डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर इस बंदर को रखने से इंकार कर दिया है, जिससे इमरजेंसी सर्विस वालों के लिए उसे संभालना मुसीबत बन गया है. उन्होंने अब सरकार से बंदर को वापस भारत भिजवाने की गुहार लगाई है.

पढ़ें- Air India News: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट पहुंच गई लंदन, कारण बेहद गंभीर है

बहावलपुर शहर में पहुंचा था बंदर

दरअसल भारतीय पंजाब से एक बंदर सीमा पार पाकिस्तान में घुस गया. यह बंदर पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर शहर में पहुंच गया. इस बंदर के उत्पात मचाने पर किसी ने वहां की इमरजेंसी सर्विस रेस्क्यू 1122 को सूचना दे दी. इमरजेंसी सर्विस की टीम ने बहुत मेहनत करने के बाद 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़े बंदर को आखिरकार पकड़ लियास लेकिन इसके बाद बंदर को रखना उनके लिए मुसीबत हो गया है.

पढ़ें- Yuvraj Singh Funny Video: 'हमने कुछ गलत किया क्या' युवराज सिंह को पड़ी मम्मी से मार, भाई को भी कॉलर पकड़ घर से निकाला

वन विभाग ने किया बंदर रखने से इनकार

इमरजेंसी सर्विस ने बंदर को रखने के लिए बहावलपुर वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने अपने पास स्थानीय चिड़ियाघर में पर्याप्त जगह नहीं होने की बात कही है. जिला वन्यजीव अधिकारी मुनव्वर हुसैन नाजमी के मुताबिक, हमारे पास अतिरिक्त जानवरों के लिए कर्मचारी और जगह, दोनों ही नहीं हैं.

पढ़ें- महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ पति-सास के टुकड़े कर फ्रिज में छिपाए, दूसरे राज्य में ले जाकर लगाए ठिकाने

वन विभाग के अधिकारी बोले- वेटनरी डॉक्टर भी नहीं है हमारे पास

नाजमी ने यह भी कहा कि बहावलपुर वन्यजीव विभाग के पास वेटनरी डॉक्टर नहीं है. इसके चलते भारत से पाकिस्तान जाने वाले अधिकांश जानवर चोट लगने के कारण मर जाते हैं. पशु चिकित्सक के बिना हम उनका इलाज नहीं कर सकते और इसीलिए हम उन्हें अपने चिड़ियाघर में स्वीकार नहीं कर सकते. उन्होंने शेरशाह चेक पोस्ट पर इलाज नहीं मिलने से एक भारतीय लंगूर के मरने की घटना का हवाला भी दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Indian Monkey rescued in pakistan no zoo wants to keep it india-pakistan-news
Short Title
Indian Monkey है या 'आतंकी', पाकिस्तान ने पकड़ तो लिया, अब चिड़ियाघर में रखने से
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Monkey In Pakistan
Caption

Indian Monkey In Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

Indian Monkey है या 'आतंकी', पाकिस्तान ने पकड़ तो लिया, अब चिड़ियाघर में रखने से घबरा रहे