डीएनए हिंदी: इस साल की शुरुआत में भारत की 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला की अमेरिका में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जांच में सामने आया बै कि जाह्नवी कंडुला को स्थानीय पुलिस की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी. टक्कर मारने वाले आरोपी पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मौत का मजाक उड़ाते नजर आया है. इस फुटेज के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर जाह्नवी कैंपेन चलाया जा रहा है. इस मामले में भारत ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि वह सिएटल पुलिसकर्मी के बॉडीकैम फुटेज की गहन जांच कराए. सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कांसुलेट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
जाह्नवी कंडुला अमेरिका में पोस्ट ग्रैजुएशन की स्टूडेंट थी और इस साल जनवरी में पुलिस अधिकारी केविन डेव के पुलिस वैन से टक्कर लगने से मौत हो गई थी. सिएटल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, टक्कर के वक्त वह लगभग 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इस घटना के बाद का एक फुटेज सामने आया है जिसमें डेव भारतीय छात्रा की मौत का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहा है और यह भी कहता है कि यह मौत कोई बड़ी बात नहीं है.
Recent reports including in media of the handling of Ms Jaahnavi Kandula’s death in a road accident in Seattle in January are deeply troubling. We have taken up the matter strongly with local authorities in Seattle & Washington State as well as senior officials in Washington DC
— India in SF (@CGISFO) September 13, 2023
यह भी पढ़ें: पुतिन और किम जोंग उन में कैसे और क्यों हो रही दोस्ती, 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए
सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय कांसुलेट ने मामले का संज्ञान लिया
आरोपी पुलिसकर्मी के 23 साल की भारतीय छात्रा की मौत का मजाक बनाने पर भारतीय कांसुलेट ने संज्ञान लिया है. कांसुलेट की ओर से एक्स पर एक पोस्ट लिखी गई है, 'इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई के लिए सिएटल और वाशिंगटन के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हमने इस पूरे मामले को उठाया है. वाणिज्य दूतावास और दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे.'
यह भी पढ़ें: चीन में बाढ़ के पानी में भाग गए दर्जनों मगरमच्छ, सड़क पर घूमता देख लोगों में खौफ का माहौल
छात्रा की मौत का मजाक उड़ा रहा था पुलिसकर्मी
अमेरिका में पुलिसकर्मियों के शरीर पर बॉडीकैम (शरीर पर लगा कैमरा) होता है जिसमें ड्यूटी के दौरान की उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड की जाती हैं. इस बॉडीकैम फुटेज में आरोपी पुलिसकर्मी छात्रा की मौत का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि वह काफी दूर तक जाकर गिरी और लगातार मौत पर हंसता है. इसके अलावा, भारतीय छात्रा के लिए वह यह भी कहता है कि यह एक मामूली मौत है. भारतीय दूतावास ने इसकी स्पष्ट और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
(भाषा से इनपुट)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय की मौत का मजाक बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर दूतावास सख्त, उठाया ये कदम