नवंबर के महीने में एक भारतीय-अमेरिकी परिवार पर एक विदेशी महिला ने नस्लीय टिप्पणी की थी साथ ही अपशब्द भी कहे थे. ये घटना प्रसिद्ध फोटोग्राफर परवेज तौफीक के परिवार के साथ हुई. इस घटना के बाद अब भारतीय-अमेरिकी परिवार ने महिला के खिलाफ आरोप लगाने का फैसला लिया है. इसमें जवाबदेही की आवश्यकता और घृणा के खिलाफ आवाज उठाने पर जोर दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, ये घटना नवंबर में हुई थी जब 50 वर्षीय प्रसिद्ध फोटोग्राफर परवेज तौफीक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मैक्सिको से लॉस एंजिल्स की बस में यात्रा कर रहे थे. यूनाइटेड एयरलाइंस शटल बस में सवार होने के दौरान एक साथी महिला यात्री ने परिवार के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की थी. इस दुर्व्यवहार के बाद तौफीक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो पोस्ट में देखा जा सकता था कि महिला उन्हें नस्लीय रूप से गाली देती हुई, अपशब्दों का इस्तेमाल करती है, साथ ही अपमानजनक इशारे करती हुई नजर आ रही है. 


ये भी पढ़ें-हिंदुओं पर हमलों के बीच बांग्लादेश पहुंचे भारत के विदेश सचिव, Foreign Adviser से हुई इन मुद्दों पर बात


महिला ने कही ये बात 
वीडियो में तौफीक ने कहा कि वो एक अमेरिकी है, तो महिला गाली देते हुए कहती है, "तुम अमेरिकी नहीं हो, तुम भारत से हो." तौफीक ने रविवार को पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारी सोच यह है कि हमें उसे ले जाना चाहिए और उसे अदालत में जवाबदेह ठहराना चाहिए. दुर्भाग्य से, यूनाइटेड हमारी कोई मदद नहीं कर पाया."

तौफीक ने आरोप लगाने का फैसला लिया
तौफीक ने कहा "हम आरोप लगाने जा रहे हैं. हम इसे आगे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. हमारे पास कानूनी लोग हैं जिन्होंने हमसे सलाह ली है और हमें बताया है कि यह एक समझदारी भरा कदम होगा और इसे रात में यूं ही खत्म नहीं होने देना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian American family to file case of racist abuse against American women
Short Title
विदेशी महिला को भारतीय-अमेरिकी परिवार को तंदूरी कहना पड़ा भारी, नस्लवादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian American family to file case of racist abuse against American women
Date updated
Date published
Home Title

विदेशी महिला को भारतीय-अमेरिकी परिवार को तंदूरी कहना पड़ा भारी, नस्लवादी दुर्व्यवहार का आरोप लगाने की तैयारी 
 

Word Count
345
Author Type
Author