Donald Trump with PM Modi: पीएम मोदी इस समय अपने ऐतिहासिक अमेरिकी दौरे पर हैं. ये दौरा ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद और चारों ओर युद्ध जैसी स्थिति के बीच उनका ये यूएस दौरा हो रहा है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए गए, जिनमें ट्रेड से लेकर टेरररिज्म तक के मुद्दे शामिल हैं. साथ ही इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में नई सरकार बनने का बाद से वहां जारी उथल-पुथल की स्थिति को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'वहां जो भी हो रहा है उसमें यूएस के डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं है.' साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात कही कि 'बांग्लेदेश को मैं पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं.. वो उसे हैंडल कर लेंगे.' ये एक बहुत ही बड़ा बयान है. एक तरह से इसे बांग्लादेश के लिए चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है कि यदि आगे भी वहां से भारत विरोधी गतिविधि, हिंदुओं के ऊपर अत्याचार, और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के घेरने जैसी कोशिशें हुईं तो यूएस की नई सरकार का पूरा समर्थन भारत और पीएम मोदी के रुख को जाएगा.
'वहां हमारे डीप स्टेट की कोई भुमिका नहीं'
पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के काल में ही बांग्लादेश के भीतर रिजिम चेंज हुआ था. वहां की पीएम शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था, और मोहम्मद युनूस की अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. कई जानकारों ने इस सत्ता परिवर्तन के पीछे बाइडेन सरकार और यूएस के डीप स्टेट का हाथ बताया था. हालांकि ट्रंप ने यूएस के डीप स्टेट के इसमें शामिल होने की बातों से इनकार कर दिया. दरअसल बैठक के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान ट्रंप से बांग्लादेश में हुए रिजिम चेंज और नई सरकार के गठन के संदर्भ में सवाल पूछा गया. सवाल ये था कि 'आप बांग्लादेश को लेकर क्या कहेंगे. हमने महसूस किया है कि बाइडेन काल में किस तरह से यूएस का डीप स्टेट वहां के सत्ता परिवर्तन में शामिल था. हाल ही में मोहम्मद यूनुस की मुलाकात जॉर्ज सोरोस के बेटे से हुई थी. आप इस संदर्भ में क्या कहेंगे.' इस सवाल का उत्तर देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया कि 'वहां जो भी चल रहा है उसमें हमारे डीप स्टेट की कोई भुमिका नहीं है.'
डोनाल्ड ट्रंप- पीएम मोदी संभाल लेंगे
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस बात को साफ करते हुए कहा गया कि 'देखें, इसमें यूएस का डीप स्टेट का कोई किरदार नहीं है. इस मसले के ऊपर पीएम मोदी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं. मैं इसको लेकर पढ़ता रहा हूं, मैं इसे उनके ऊपर ही छोड़ देता हूं.' राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से जब ये सारी बातें कही गई, उस समय पीएम मोदी उनके पास ही मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'मैं बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं...', रिजीम चेंज से जुड़े सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा जवाब