पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान हर पैंतरा आजमा रहा है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बंद कमरे में करने की मांग की थी. हालांकि, शहबाज शरीफ सरकार की बद कमरे में हुई बैठक में खूब किरकिरी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, डेढ़ घंटे तक चली बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. इस बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस बैठक के बाद से पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में अलग थलग पड़ गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका पर सवाल उठाए. साथ ही, पाकिस्तान के झूठे नेरैटिव चलाने पर भी तीखे सवाल पूछे.
पाकिस्तान के False Flag नैरेटिव पर सदस्य देशों ने दागे सवाल
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के फॉल्स फ्लैग नैरेटिव पर यूएनएससी सदस्य देशों ने तीखे सवाल किए. साथ ही, पहलगाम अटैक के बाद भारत के खिलाफ झूठे दुष्प्रचार चलाने के अभियान को भी सदस्य देशों ने सिरे से खारिज कर दिया गया. बता दें कि फॉल्स फ्लैग एक ऐसी कार्रवाई होती है जिसमें कोई देश छिपकर या जान बूझकर अपनी खुद की संपत्ति और लोगों को नुकसान पहुंचाता है. दुनिया के सामने ऐसा प्रचार करता है कि यह नुकसान किसी दूसरे देश या दुश्मन देश ने किया है. पाकिस्तान दशकों से ऐसा फॉल्स नैरेटिव गढ़ने का काम करता रहा है और इस बार बंद कमरे में यूएनएससी के सदस्य देशों ने जमकर लताड़ लगाई है.
बंद कमरे में हुई बैठक में पाकिस्तान की किरकिरी
सूत्रों के मुताबिक, बंद कमरे में हुई बैठक में मौजूद सभी सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. कुछ सदस्य देशों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर सवाल पूछे और कुछ सदस्य देशों ने पाकिस्तान की मिसाइल टेस्टिंग करने को उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया. बैठक के दौरान और बाद में भी पाकिस्तान को सदस्य देशों ने पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: पानी, क्या सिंधु जल संधि को लेकर हमारे 'दुश्मन' पर है कोई विकल्प?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UNSC बैठक में हुई पाकिस्तान की किरकिरी
UNSC मीटिंग में उल्टा पड़ा पाकिस्तान का दांव, पाकिस्तान से लश्कर के रिश्तों पर लेकर पूछे गए तल्ख सवाल