पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत का पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ एक्शन का दौर जारी है. पाकिस्तान के यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया स्टार्स के अकाउंट ब्लॉक करने से लेकर सिंधु जल समझौता निरस्त करने जैसे कई कदम भारत सरकार ने उठाए हैं. भारत के सख्त रुख को देखकर पाकिस्तानी हुकूमत की सारी हेकड़ी अब निकलती दिख रही है. इस्लामाबाद की ओर से सीधे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाने की मांग की गई है. इतना ही नहीं शहबाज शरीफ ने अब यह बैठक बंद कमरे में की जाने की अपील की है. यूएनएससी की ओर से 5 मई (सोमवार) को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है. शहबाज शरीफ सरकार ने मांग की है कि यह बैठक बंद कमरे में बुलाई जाए.

भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई UNSC की बैठक 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसके बाद पाकिस्तान की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है. पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और जुलाई में 15 देशों वाली संयुक्त राष्ट्र संस्था की अध्यक्षता करेगा. पाकिस्तान ने बैठक बंद कमरे में की जाने की मांग है. बंद कमरे में की गई चर्चा को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. पाकिस्तान की बौखलाहट इससे समझी जा सकती है, क्योंकि भारत की जवाबी कार्रवाई का डर उसे सता रहा है. इसके अलावा, घरेलू मोर्चे पर भी शहबाज शरीफ सरकार लगातार घिरी हुई है. 


यह भी पढ़ें: 'भारत को दोस्त चाहिए उपदेशक नहीं', विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक  


पाकिस्तान को सता रहा भारत की जवाबी कार्रवाई का डर 

पहलगाम आतंकी हमले की वैश्विक निंदा हो रही है और अमेरिका समेत तमाम देशों ने इस टेरर अटैक की कड़े शब्दों में निंदा की है. पाकिस्तान को अब जवाबी कार्रवाई का डर सताने लगा है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद का हालिया बयान भी इस ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में यह यूएनएससी की बैठक बुलाई जा रही है. पहलगाम में हुई घटना की वजह से क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति की स्थिति के लिए खतरनाक बनता जा रहा है. ऐसी स्थितियों में पाकिस्तान या फिर यूएनएससी के किसी भी सदस्य का बैठक बुलाना और इस पर चर्चा का अनुरोध करना तार्किक है, ताकि इस गंभीर स्थिति पर चर्चा हो सके. 


यह भी पढ़ें: गाजा में फिर जंग तेज करेगा इजरायल, हजारों रिजर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे, बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
India Pakistan Tension pakistan scared after pahalgam attack appeals to unsc to hold talks behind closed doors
Short Title
India Pakistan Tension: भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, अब UNSC से बंद कमरे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India pakistan tension
Caption

भारत के एक्शन ने उड़ाई शहबाज शरीफ की नींद

Date updated
Date published
Home Title

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, अब UNSC से बंद कमरे में मीटिंग की लगा रहा गुहार 
 

Word Count
439
Author Type
Author