चीन का भारत के लिए दोहरा रवैया लंबे समय से देखने को मिलता रहा है और एक बार फिर बीजिंग ने अपना दोहरा चरित्र दिखा दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चतल रहे तनावपूर्ण हालात में भी चीन (China) की बेईमानी साफ नजर आ रही है. एक ओर पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की निंदा की और दूसरी ओर पाकिस्तान को अपना लोहे जैसा मजबूत और भरोसेमंद दोस्त भी करार दिया है. पाकिस्तान ने न सिर्फ भारत के नागरिक विमानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की है, बल्कि सीजफायर का भी उल्लंघन किया है. दुनिया के अन्य देश जहां पाकिस्तान में आतंकी कैंपों की मौजूदगी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते रहे हैं, लेकिन ऐसे वक्त में भी चीन के विदेश मंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ हुई चर्चा में पाकिस्तान को लोहे जैसा मजबूत दोस्त कहा है.
भारत के खिलाफ चीन की चालबाजी फिर आई सामने
भारत के खिलाफ चीन की चालाकी और दोहरा रवैया एक बार फिर दुनिया के सामने है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से फोन पर बात की थी. इस वार्ता में उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ चीन की एकजुटता की बात दोहराई थी. दुनिया के सामने इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि इस आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले आतंकी गुट पाकिस्तान में छुपे बैठे हैं. भारत ने इसकी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान छोड़िए, उधर बांग्लादेश ने कर दिया अलग ही 'खेल', शेख हसीना की अवामी लीग पर लगाया बैन
पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाने की कायराना हरकत की गई है. इसके बाद भी चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ हुई चर्चा में चीन और पाक की दोस्ती की बात दोहराई और कहा कि पाकिस्तान चीन का लोहे जैसा मजबूत दोस्त है. यह बीजिंग के दोहरे चरित्र को दिखाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम, पर संश्य बरकरार, 4 दिन चले 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाक में कितना नुकसान?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

भारत-पाक तनाव पर चीन का दोहरा रवैया
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन का डबल गेम जारी, 'पहलगाम अटैक की निंदा कर पाकिस्तान को बताया दोस्त'