यूएन में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को घेरा है. भारत ने पाकिस्तान को एक असफल राष्ट्र बताया है. साथ ही उसे दान पर पलने वाला देश बताया है. भारत की ओर से ये सारी बातें यूएन में पाकिस्तान द्वारा भारत पर कश्मीर के संदर्भ में लगाए गए आरपों के जवाब में लगाया है. पाकिस्तान ने यूएन में इल्जाम लगाया था कि भारत जम्मू-कश्मीर के भीतर मानवाधिकारों के उल्लंघन कर रहा है. जवाब में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर जमकर निशाना साधा है.
भारत की ओर से क्या सब कहा गया?
यूएन में भारत का पक्ष स्थायी मिशन के अधिकारी क्षितिज त्यागी ने रखा है. वो जेनेवा में हो रहे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की मीटिंग में शरीक हुए थे. जेनेवा में इस समय यूएनएचआरसी के 58वें सेशन की 8वीं मीटिंग चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और उसके नेताओं की झूठ भरी बातें वैसी ही हैं जैसी वहां के दहशतगर्द करते हैं. पाकिस्तान की तरफ से ओआईसी को अपना माउथपीस घोषित करके उसे हंसी का पात्र बनाया जा रहा है. ये वाकई दुखद है कि यहां पर एक फेल हो चुका देश यहां सबका वक्त जाया कर रहा है. वो भी एक ऐसा देश जो खुद अस्थिर है. साथ ही कहा गया कि पाकिस्तान वो देश है जो खुद दान के पैसों पर जी रहा है.
कश्मीर को लेकर भारत ने कही ये बात
क्षितिज त्यागी ने यूएन के इस मंच पर कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है. वहां पर पिछले कुछ सालों से जबरदस्त काम हुए हैं. सियासी, समाजी, और इकॉनॉमिक दृष्टिकोण से भी भी बेहतरीन कार्य किए गए हैं. इन प्रदेशों में हो रहे विकास कार्य ही इसके सबूत हैं. इन कामयाबी से पता चलता है कि वहां की जमता का भारत की सरकार को लेकर किस कदर यकीन है. इस क्षेत्र को दशकों से पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे दहशतगर्दी को फिर से वापस विकास की धारा में लाया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

‘पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र’, UN में भारत ने क्यों कही ये बात?