डीएनए हिंदी: 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय सेना द्वारा चीनी PLA को सबक सिखाने की घटना पर अमेरिका ने भी रिएक्शन दिया है. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि बाइडन प्रशासन इस बात से खुश है कि भारत और चीन दोनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प के बाद जल्दी पीछे हट गए.

मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का इस्तेमाल करना चाहिए.

झड़प में घायल हुए दोनों पक्ष के सैनिक
9 दिसंबर को भारत-चीन के सैनिकों बीच हुई झड़प में दोनों पक्ष के जवान घायल हुए हैं. खबर है कि तवांग में LAC मौजूद भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को अच्छा सबक सिखाकर वापस भेजा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में चीनी सेना को LAC का उल्लंघन करने से बहादुरी से रोका.

पढ़ें- चीन बोला- भारतीय सेना हमारी सीमा में घुसी, तवांग घुसपैठ में अब तक क्या हुआ, जानिए 10 पॉइंट्स

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में भारतीय फौन की तीन अलग-अलग यूनिट्स ने चीनी सेना की धुलाई की. बताया जा रहा है कि जिन सैनिकों ने यांग्त्से में चीनी PLA को सबक सिखाया वो जम्मू-कश्मीर राइफल्स, जाट रेजीमेंट और सिख लाइट इन्फेंट्री का हिस्सा हैं. सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक पहले की तरह कटीली तार लगी लाठियां लेकर आए थे. भारतीय सैनिक पहले से इसके लिए तैयार थे और उन्होंने भारतीय क्षेत्र में कदम रखते ही चीनी PLA को सबक सिखाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- 'चीन ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत भारत में की घुसपैठ, विस्तारवादी नीति को दिया अंजाम'

(ANI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India China Faceoff America says we are happy that both sides disengage
Short Title
चीनी PLA की भारतीय फौज ने की पिटाई, अमेरिका बोला- हम खुश हैं कि...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जो बाइडन
Caption

जो बाइडन 

Date updated
Date published
Home Title

चीनी PLA की भारतीय फौज ने की पिटाई, अमेरिका बोला- हम खुश हैं कि...