भारत से पंगा लेने के बाद से जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भारत और कनाडा के संबंध (India Canada Row) इस वक्त तनावपूर्ण हैं. ट्रूडो इस वक्त घरेलू मोर्चे पर संघर्ष कर रहे हैं और कूटनीतिक स्तर पर भी कनाडा चारों ओर से चुनौतियों से घिरा हुआ है. अमेरिका के बाद अब चीन ने कनाडा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कनाडा के मानवाधिकार संगठनों ने चीन में उइगर अल्पसंख्यक मुस्लिमों के शोषण का मुद्दा उठाया था. अब चीन ने मानवाधिकार के मुद्दों में शामिल कनाडा के 2 संस्थानों के 20 लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
चीन और कनाडा के बीच यह है पूरा विवाद
कनाडा के मानवाधिकार संगठनों ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया था. मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि चीन में उइगर मुसलमानों का शोषण हो रहा है और सरकारी तंत्र उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा है. इसके बाद चीन ने बड़ा एक्शन लिया है. कनाडा के 20 लोगों को चीन ने बैन कर दिया है. ये सभी लोग अलग-अलग मानवाधिकार संगठनों से जुड़े थे. इन सभी लोगों के चीन में प्रवेश के साथ ही हांगकांग और मकाऊ क्षेत्र में प्रवेश पर भी बैन लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इंडिया-मिडल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर दुनिया के लिए नया मार्ग, कुवैत में बोले पीएम मोदी
अलग-अलग मोर्चे पर संघर्ष कर रहे हैं जस्टिन ट्रूडो
जस्टिन ट्रूडो इस वक्त अपने राजनीतिक जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कनाडा में उनकी लोकप्रियता लगातार गिर रही है. देश के अंदर वह आंतरिक सुरक्षा, अलगाववादी गतिविधियों और महंगाई जैसे मुद्दे पर संकट का सामना कर रहे हैं. दूसरी ओर कूटनीतिक मोर्चे पर भी वह विपक्ष के आरोपों को झेल रहे हैं. उनके कार्यकाल में कनाडा के भारत ही नहीं अमेरिका और चीन जैसे देशों के साथ भी संबंध खराब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: क्रिसमस बाजार पर हमले को लेकर जर्मनी पर भड़के Elon Musk, कहा 'एक सनकी को कैसे घुसने दिया'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत से पंगा लेना कनाडा को पड़ा भारी, जस्टिन ट्रूडो को अब अमेरिका और चीन ने सिखाया सबक