भारत और कनाडा के संबंध (India Canada Relation) इस वक्त सबसे तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. अब कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस (CIS) ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. कनाडाई खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार कनाडा के खिलाफ फंडिंग कर रही है. इस इंटेलीजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए भारत सरकार की ओर से फंडिंग की जा रही है.
भारत पर लगाए कई गंभीर आरोप
कनाडा की इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि खालिस्तान (Khalistan) आंदोलन के लिए समर्थन को कमजोर करने के लिए भी भारत की ओर से वित्त पोषण हो रहा है. बता दें कि पिछले कुछ वक्त में कनाडा में खालिस्तान समर्थन की कई गतिविधियां हुई हैं. कनाडा में बढ़ते खालिस्तान समर्थक गुटों की सक्रियता पर भारत ने अपनी चिंता जाहिर की है. द ग्लोबल एंड मेल के मुताबिक, इस रिपोर्ट में भारत पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. इस रिपोर्ट को सीएसआईएस ने 'कंट्री समरीज' नाम दिया है.
यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह ने दागे इजरायल पर रॉकेट, आज पेजर ब्लास्ट पर UNSC में सुनवाई
कनाडा के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप का लगाया आरोप
कनाडा की इस रिपोर्ट में भारत पर आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार कनाडा में जनप्रतिनिधियों को प्रभावित करने का काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने कनाडा की अंदरूनी राजनीति में भी हस्तक्षेप करने का काम किया है. भारत अपनी पसंद के नेताओं को कनाडा की संसद में पहुंचाने के लिए फंडिंग कर रहा है, ताकि देश की जनभावना को व्यापक पैमाने पर प्रभावित किया जा सके.
यह भी पढ़ें: फिर सीरियल ब्लास्ट से दहला लेबनान, अब हिजबुल्लाह के वॉकी-टॉकी फटे, 3 की मौत, 100 घायल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कनाडा का बड़ा आरोप, 'भारत हमारे खिलाफ दुष्प्रचार के लिए कर रहा है फंडिंग'