India Us Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए भारी टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है. ट्रंप के इस बयान के बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में नए बदलाव की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह समझौता अमेरिकी कारोबारियों के लिए राहतभरा हो सकता है, जो लंबे समय से भारत द्वारा लगाए गए ऊंचे आयात शुल्क की शिकायत कर रहे थे. भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में टैरिफ विवाद काफी समय से चर्चा में रहा है. ट्रंप के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच कई बार व्यापारिक तनाव देखने को मिला है. अमेरिका भारत पर कई उत्पादों जैसे मेडिकल डिवाइसेस, ऑटोमोबाइल और कृषि उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाता रहा है. अगर यह समझौता लागू होता है, तो इससे दोनों देशों के व्यापार में नए अवसर खुल सकते हैं और रिश्तों में सुधार आ सकता है.

ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है, जिससे अमेरिकी कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'हम अमेरिका में बिजनेस वापस लाएंगे. हमारे देश को हर किसी ने लूटा है, लेकिन अब यह बंद होगा.' ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ लागू करने की भी घोषणा की, जिसके तहत यदि कोई देश अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाता है तो अमेरिका भी उसी अनुपात में उस देश पर टैरिफ लगाएगा. यह नया नियम 2 अप्रैल से लागू होगा.

यूक्रेन युद्ध पर सख्त रुख

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए रूस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जब तक युद्ध विराम और शांति समझौता नहीं होता, तब तक रूस पर बड़े स्तर पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाए जा सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन से जल्द से जल्द बातचीत की टेबल पर आने की अपील की.

दुनिया पर असर

ट्रंप के इस फैसले से वैश्विक व्यापार पर बड़ा असर पड़ सकता है. चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों पर भी ट्रंप ने उच्च टैरिफ लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका से दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना अधिक टैरिफ वसूलता है. हालांकि, ट्रंप ने यह भी माना कि इस कदम से थोड़ी अशांति हो सकती है, लेकिन इससे अमेरिका आर्थिक रूप से और मजबूत होगा.


यह भी पढ़ें: 'आइए हम दिखाएं एलिफेंट-ड्रैगन डांस' Tariff War के बीच भारत से बोला China, क्या दे पाएंगे Donald Trump को चुनौती?


क्या होता है टैरिफ?

टैरिफ उस कर को कहा जाता है जो किसी देश में आयातित सामानों पर लगाया जाता है. इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादकों को संरक्षण देना होता है. जब दो देश एक-दूसरे के उत्पादों पर बराबर अनुपात में टैरिफ लगाते हैं तो इसे पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) कहा जाता है. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका और भारत के व्यापारिक संबंधों में नया मोड़ आ सकता है. इससे अमेरिकी उत्पादों की कीमतों में कमी आ सकती है, लेकिन अभी भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार है. दुनिया की नजरें अब इस फैसले के वैश्विक प्रभावों पर टिकी हैं.

(With Input From IANS)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
india agrees to tariff cuts on american products says us president donald trump in a major announcement us india trade
Short Title
भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कटौती को लेकर जताई सहमति, अमेरिकी राष्ट्रपति
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में टैरिफ विवाद काफी समय से चर्चा में रहा है. अगर यह समझौता लागू होता है, तो इससे दोनों देशों के व्यापार में नए अवसर खुल सकते हैं और रिश्तों में सुधार आ सकता है.
Caption

India Us Tariff War

Date updated
Date published
Home Title

भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कटौती को लेकर जताई सहमति, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

Word Count
596
Author Type
Author