Pakistan Eid shooting: पाकिस्तान से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां ईद के दिन कराची में हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने वाले रहमान की जान ले ली.
हाफिज सईद का राइट हैंड था अब्दुल
बता दें, अब्दुल रहमान हाफिज सईद का राइट हैंड माना जाता था. उसके एजेंट पूरे इलाके से फंड लाकर उसे देते थे. वह फंड अब्दुल हाफिज को पहुंचाता था. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का स्थानीय नेता था. पाकिस्तान में एक के बाद एक अज्ञात लोगों द्वारा आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है. बीते दिनों बलूचिस्तान में बीएलए और तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें - अबू कताल की मौत के साथ क्या हाफिज सईद के 'लश्कर' का भी हो गया खात्मा?
तीन घायल
अब्दुल पर हमला उस समय किया गया जब वह पाकिस्तान में अपने पिता और अन्य लोगों के साथ था. इस हमले में उसके पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें, इस हत्या से पहले क्वेटा में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, अब्दुल रहमान से पहले लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर जिया-उर-रहमान उर्फ नदीम उर्फ कतल सिंधी की पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ईद पर पाकिस्तान में कांड, हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान का काम तमाम, लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने वाले पर गोलीबारी