डीएनए हिंदी: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों यह मामला तूल पकड़े हुए है. इमरान खान ने अब पैगंबर साहब पर की गई विवादित टिप्पणी के बहाने मौजूदा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने भारतीय प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग करते हुए तंजिया अंदाज में कहा कि शरीफ परिवार मोदी से अपना रिश्ता तोड़े.
Imran Khan की मांग, भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार हो
अरब और इस्लामिक देशों की तरफ से लगातार इसकी निंदा की जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज सरकार से इस मामले पर स्टैंड लेने के लिए कहा है. खान ने अरब देशों का उदाहरण देते हुए भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की नसीहत दी है.
I demand that this government end ties with India and boycott Indian products. #NawazSharif family should also end their business from India over #BJP Leaders Remarks. Says Former Prime Minister of #Pakistan Imran Khan pic.twitter.com/15VPCOnTPF
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) June 7, 2022
पाकिस्तान ने बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणियों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था. पाकिस्तान ही नहीं 10 से ज्यादा इस्लामिक देशों ने इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति जताई है. सउदी अरब, ईरान, इराक, लीबिया, कतर समेत कई अन्य देशों ने टिप्पणी पर अपना विरोध दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: पैगंबर पर टिप्पणी: भारत का Pak को मुंहतोड़ जवाब, कहा- अपने गिरेबान में झांके पड़ोसी
शरीफ सरकार से स्टैंड लेने की मांग की
इमरान खान ने कहा, 'हिंदुस्तान में हमारे पैगंबर की शान में गुस्ताखी हुई है. हुकूमत को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए. अगर अरब में 4 देश इस पर सख्त रुख अपना सकते हैं तो सरकार को भी स्टैंड लेना चाहिए.'
इमरान खान ने बीजेपी पर सीधे हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान की बीजेपी पार्टी मुसलमानों के खिलाफ है. शरीफ खानदान अपने संबंध मोदी से तोड़े और सख्त स्टैंड ले. मैं हुकूमत से कहता हूं कि सारी कौम आपकी तरफ देख रही है, दोस्ती और बिजनेस खत्म करें. अरब देशों की तरह स्टैंड लें और इनके प्रोडक्ट का बहिष्कार करें.'
यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद पर Pak की साजिश बेनकाब, खाड़ी देशों को भड़काने के लिए चलाया हैशटैग
बिलावल भुट्टो ने भी जताई आपत्ति
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने विवादित बयान पर कहा कि इस तरह के अपमानजनक और निंदनीय बयानों ने पूरी दुनिया में मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाने की भी मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nupur Sharma के बहाने इमरान खान ने उगला जहर, 'भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें'