डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए निकलने वाले हैं. चुनाव प्रचार पर निकलने से ठीक पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान ने आशंका जताई है कि चुनावी रैलियों में उनकी हत्या की जा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ हो जाए तो इसके पीछे की साजिश रचने वालों को कभी माफ न करें. इमरान खान पर कुछ महीनों पहले चुनावी रैली के दौरान ही गोली चली थी. इस हमले में घायल हुए इमरान अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं.
इमरान खान ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि जैसे ही मैं ठीक होऊंगा, वैसे ही मैं चुनाव प्रचार पर निकल जाऊंगा. पाकिस्तान में कई सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. अपनी हत्या की आशंका जताते हुए इमरान खान ने कहा, 'अगर मुझे कुछ हुआ तो पाकिस्तान की सारी कौम को पता होना चाहिए कि मेरी हत्या के पीछे कौन लोग है. ताकि कौम उनको माफ न करे. मेरी हत्या के बाद वे लोग एन्जॉय न कर पाएं.'
यह भी पढ़ें- 26 साल तक बिना किसी संविधान के चल रहा था पाकिस्तान, जिन्ना के सपने को भी दी तिलांजलि
'इमरान खान को रास्ते से हटाने की साजिश'
पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान में लोकतंत्र की तबाही, पार्लियामेंट की तबाही, इदारों की तबाही सिर्फ एक मकसद के लिए की जा रही है कि सरकार में बैठे हुक्मरानों की चोरी छुप जाए. इसके साथ ही किसी तरह इमरान खान और उसकी पार्टी को हराया जाये या इमरान खान को रास्ते से हटाया जाए. ये सब मुल्क को तबाही की तरफ धकेल रहे हैं.'
खराब अर्थव्यवस्था और महंगाई के लिए पाकिस्तानी सरकार को घेरते हुए इमरान खान ने कहा, 'सिर्फ दो दिनों मे डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का रुपया 33 रुपया गिरा है. आज हमारा विदेशी मुद्रा भंडार सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 9 महीने में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 84 रुपया गिरा है. पाकिस्तान के नागरिकों के पैसे में कमी हो रही है मगर चोरो की पैसों में बढ़ोतरी हो रही है. जरदारी और शरीफ खानदान के पैसे देश से बाहर पड़े हैं.'
यह भी पढ़ें- आटे, दाल का पैसा नहीं और शौक नवाबों वाले, लग्जरी कार खरीद रहे पाकिस्तानी
'जरदारी और नवाज ने अपने केस खत्म कर लिए'
इमरान ने कहा कि मैं आज पाकिस्तान के तनख्वाहगार तबके से बात कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, 'जब हमारी सरकार थी तो पाकिस्तान में पेट्रोल 150 रुपये लीटर था और डीजल 145 रुपये में मिलता था. जरदारी और नवाज शरीफ ने अपने ऊपर से सारे केस खत्म कर लिए हैं. आज पाकिस्तान में महंगाई दर 35 प्रतिशत है और आने वाले दिनों मे ये 45 प्रतिशत तक जाएगी. मगर हिंदुस्तान में महंगाई दर 6 प्रतिशत पर है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुनाव प्रचार के दौरान इमरान खान को अपनी हत्या का डर, लोगों से कहा- उन्हें कभी माफ मत करना