पाकिस्तान के पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) चीफ इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. इस्लामाबाद की एक अदालत ने इमरान खान समेत 60 लोगों को दोषी करार दिया है. इमरान पर अपने समर्थकों को 2023 में देश की सेना और उसके दफ्तरों पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में है. कोर्ट जल्दी ही इस मामले में सजा का ऐलान करेगी.
जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं था. बता दें कि 9 मई 2023 को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI समर्थक भड़क गए थे. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तानी सेना के भवनों और कार्यालयों पर हमला किया और आग लगा दी थी. इस हिंसा में 8 लोग मारे गए थे.
पाकिस्तान के इतिहास में सेना पर यह सबसे बड़ा हमला माना गया था. सेना के बड़े-बड़े अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपते फिरे थे. इस हिंसा को लेकर इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी आरोप लगे. इस मामले में कोर्ट पहली ही कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को सजा सुना चुका है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने फिर अडानी के बहाने PM Modi पर साधा निशाना, 'मोदी और अडानी...'
इमरान एक साल से जेल में बंद
72 साल के इमरान खान पर 2022 में पीएम पद छोड़ने के बाद दर्जनों केस दर्ज किए गए हैं. वह पिछले एक साल से जेल में बंद हैं. इमरान आरोप लगा चुके हैं कि शहबाज शरीफ सरकार उसे मारने की साजिश कर रही है.
पिछले महीने PTI ने किया था प्रदर्शन
इमरान खान की पार्टी ने 24 नवंबर को इस्लामाबाद के रेड जोन में डी-चौक पर धरना देने के लिए मार्च शुरू किया था, जहां ज्यादातर सरकारी इमारतें स्थित हैं. 26 नवंबर की रात को उनके समर्थकों को डी-चौक के निकट पहुंचने पर जबरदस्ती तितर-बितर कर दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पूर्व PM इमरान खान समेत 60 लोग दोषी करार, PAK सेना के दफ्तरों पर हमला कराने का आरोप