डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान के लिए अगले 5 सालों के लिए अयोग्य करार दिया है. इमरान खान को आर्टिकल 63(i)(iii) के तहत तोशाखाना मामले में झूठा बयान देने के लिए अयोग्य करार दिया गया. पाकिस्तानी चुनाव आयोग के कमिश्नर सिकंदर सुलतान राजा के नेतृत्व वाली 5 सदस्यों की बेंच ने यह फैसला सुनाया.

पांच सदस्यों वाली बेंच द्वारा एकमत से सुनाए गए फैसले के अनुसार, गलत घोषणा के लिए इमरान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी. चुनाव आयोग द्वारा यह फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद PTI नेता फवाद चौधरी ने जनता से अपने अधिकारों के लिए अपने घरों से बाहर निकल प्रदर्शन करने के लिए कहा.

पढ़ें- Imran Khan ने FIA चीफ को बाथरूम में करवा दिया था बंद, नवाज शरीफ की बेटी थी वज

क्या है तोशाखाना विभाग
पाकिस्तान में साल 1974 में किया गया तोशाखाना विभाग कैबिनेट डिवीजन के कंट्रोल वाला एक विभाग है. यह पाकिस्तान की विभिन्न सरकारों को चला रहे नेताओं, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को अन्य सरकारों और राज्यों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए कीमती उपहारों को इकट्ठा करता है.

पढ़ें- Imran Khan: विवादों से रहा गहरा नाता, क्रिकेट, गर्लफ्रेंड्स और राजनीति में उलझी रही है जिंदगी

पाकिस्तान के नियमों के तहत, एक निश्चित मूल्य के उपहार तोशाखाना में जमा करना अनिवार्य है. हालांकि, एक अधिकारी को तोशाखाना मूल्यांकन समिति द्वारा निर्धारित मूल्य का एक निश्चित प्रतिशत का भुगतान करने के बाद प्रदान किए गए इन उपहारों को रखने की भी अनुमति है.

पढ़ें- ऑडियो लीक मामले में इमरान पर कसेगा शिकंजा, Pak कैबिनेट ने कानूनी कार्रवाई की दी मंजूरी

उपहार को जो लोग अपने पास रखना चाहते हैं, उन्हें एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा. जब इमरान खान ने उपहारों को अपने पास रखा था, उस समय उपहार राशि का 20 प्रतिशत देना होता था. दिसंबर 2018 में नियमों को संशोधित किया गया था जिसमें इन उपहारों को बनाए रखने के लिए 50 प्रतिशत के भुगतान की आवश्यकता थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Imran Khan disqualified by Pakistani Election Commission
Short Title
Pakistan: इमरान खान को बहुत बड़ा झटका! 5 साल के लिए अयोग्य करार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान अयोग्य करार
Caption

इमरान खान अयोग्य करार

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: इमरान खान को झटका! 5 साल के लिए अयोग्य करार, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव