डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोल दिया है. इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते (India Pakistan Relations) सुधरें तो दोनों देशों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि ऐसा होना मुमकिन नहीं है, क्योंकि भारत में बीजेपी (BJP) की सरकार है. इमरान खान का कहना है कि भारत में बीजेपी की सरकार (BJP Government) जब तक रहेगी, जब तक दोनों देशों के रिश्तों में सुधार नहीं आ सकता. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में बाधा की सबसे बड़ी वजह कश्मीर पर भारत का रुख है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके देश को भारत के साथ रिश्ते सुधारने की जरूरत है. डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने एक इंटरव्यू में उन आर्थिक लाभों पर प्रकाश डाला, जो दोनों पड़ोसी देशों के एक-दूसरे के साथ व्यापारिक रिश्ते सही होने पर मिल सकते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधर जाएं तो बहुत बड़ा फायदा होगा.'

यह भी पढ़ें- सोलोमन द्वीप समूह में दो बार आए भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी

बीजेपी पर बरसे इमरान खान
इमरान खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मुमकिन है लेकिन बीजेपी सरकार कई मुद्दों पर बेहद कठोर है और उसका राष्ट्रवादी रुख है. यह निराशाजनक है, क्योंकि आपके पास कोई मौका नहीं है. वे राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काते हैं. राष्ट्रवाद का यह जिन्न एक बार जब बोतल से बाहर हो गया तो इसे फिर से बोतल में वापस लाना बहुत मुश्किल है.'

उन्होंने कहा कि जब भारत ने कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया तो पाकिस्तान को भारत के साथ अपने रिश्ते कम करने पड़े. पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से अगस्त 2019 में भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को इजरायल के स्तर तक घटा दिया. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले की प्रतिक्रिया के रूप में आया था.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में भूकंप से 162 लोगों की मौत, सड़क पर हो रहा घायलों का इलाज

इमरान खान ने कहा कि अगर वह फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो वह अफगानिस्तान, ईरान, चीन और अमेरिका सहित पाकिस्तान के सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'हमें वास्तव में दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते की जरूरत है. मैं नहीं चाहता कि एक और कोल्ड वॉर फिर से शुरू हो जाए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Imran Khan attacks bjp nda government will not solve india pakistan relations
Short Title
इमरान खान बोले- भारत-पाक के रिश्ते सुधरें तो अच्छा हो, लेकिन बीजेपी के रहते ये ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान ने बीजेपी पर साधा निशाना
Caption

इमरान खान ने बीजेपी पर साधा निशाना

Date updated
Date published
Home Title

इमरान खान बोले- भारत-पाक के रिश्ते सुधरें तो अच्छा हो, लेकिन बीजेपी के रहते ये होगा नहीं