डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार शाम हमला हुआ. जिस समय यह हमला हुआ, उस समय इमरान वजीराबाद में लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे. इमरान पर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को लॉन्ग मार्च के दौरान हुए अटैक में इमरान खान के पैर में गोलियां लगीं. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोगों के घायल होने की खबर है. पीटीआई नेता डॉक्टर यास्मीन राशिद ने बताया कि इमरान खान के पैर में दो गोलियां लगी थी. बाद में पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई कि ऑपरेशन के बाद इमरान खान खतरे से बाहर हैं. आइए आपको बताते हैं इमरान खान पर हुए हमले से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स.

  • इमरान खान की पार्टी PTI ने यह आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री और सेना के एक जनरल ने उनकी हत्या की कोशिश की नाकाम साजिश रची. इमरान के करीबी सहयोगी असद उमर ने एक वीडियो बयान जारी कर यह आरोप लगाया. गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने PTI के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार है.
  • इमरान खान पर हमला पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई. पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना में सात लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
  • जियो टीवी के अनुसार, हमलावर की पहचान नावेद के रूप में हुई है. चैनल ने कहा कि करीब 20 साल के हमलावर ने सलवार-कमीज पहन रखी थी और वह इमरान खान की गाड़ी के साथ चल रहा था और उसने बाईं ओर से गोलीबारी की. पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध ने कहा कि वह इमरान खान को मारना चाहता था, क्योंकि "वह जनता को गुमराह कर रहे हैं." 
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है. उन्होंने गृह मंत्री को घटना के संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं. संघीय सरकार सुरक्षा और जांच के लिए पंजाब सरकार को हर संभव सहायता देगी. हमारे देश की राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए."
  • पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने घटना स्थल पर जांच के दौरान 11 बुलेट बरामद की है.  इनमें से 9 पिस्टल बुलेट जबकि 2 किसी बड़े हथियार की बुलेट हैं. पुलिस का कहना है कि पिस्टल इमरान के कंटेनर के नीचे से चलाई गईं जबकि बड़ी बुलेट्स कंटेनर पर से चलाई गईं.

पढ़ें- आज़ादी मार्च में इमरान पर जानलेवा हमला, किस पर लगे आरोप-कौन गुनहगार? जानिए सबकुछ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Imran Khan attacked in Pakistan 5 big points
Short Title
Imran Khan: अब कैसी है इमरान की तबीयत? 5 पॉइन्ट्स में जानिए पूरी डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान
Caption

पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान

Date updated
Date published
Home Title

Imran Khan: अब कैसी है इमरान की तबीयत? 5 पॉइन्ट्स में जानिए पूरी डिटेल