डीएनए हिंदी: 'ब्रह्मांड', इस एक शब्द से ढेरों सवाल जुड़े हैं. कैसा दिखता है ब्रह्मांड? किसने बनाया है? कितना बड़ा है? वैज्ञानिक इन सवालों का जवाब ढूंढने में लगे हैं. इसी कोशिश में एक खास तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर अब तक सामने आई बाकी तस्वीरों से काफी अलग है. इसे James Webb Space telescope से खींचा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर खास इसलिए है क्योंकि यह अब तक की सबसे हाई रेजोल्यूशन तस्वीर है. इस तस्वीर में ब्रह्मांड का सबसे गहरा दृश्य दिखता है. सोमवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस तस्वीर को जारी किया है. उन्होंने इस तस्वीर को ऐतिहासिक कहा है. जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें-

इस Universe Photo में क्या है खास  
कहा जा रहा है कि सामने आई यह तस्वीर अपनी तरह की पहली ऐसी तस्वीर है. इस फोटो में हजारों गैलेक्सी एक साथ दिख रही हैं. इस तस्वीर को अब तक की सबसे डीप फोटो इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि इसमें पुरानी, दूर, मौजूद और धुंधली दिख रही गैलेक्सी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- धरती पर सूरज बनाने में जुटी है यह वैज्ञानिक, जानें कौन हैं Sejal Shah और क्या है इनका ये खास एक्सपेरिमेंट

कैसे खींची जाता हैं ब्रह्मांड की तस्वीरें
हाल ही में सामने आई इस तस्वीर को James Webb Space Telescope से लिया गया है. इस टेलीस्कोप में 18 हेक्सागोनल आकार के मिरर लगे हैं. इसे गोल्ड प्लेटेड बेरीलियम से बनाया गया है. टेलीस्कोप को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इससे इंफ्रारेड लाइट को भी कैप्चर किया जा सकता है. इंफ्रारेड लाइट को मानव नेत्रों से नहीं देखा जा सकता.

अंतरिक्ष और ब्रह्मांड की तस्वीरें लेने के लिए टेलीस्कोप लगाए जाते हैं. इनमें वाइड फील्ड कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही कलर इफेक्ट देने के लिए इंफ्रारेड और अल्ट्रावायलेट लाइट सेंसर्स भी लगाए जाते हैं. इससे पहले हबल टेलीस्कोप के जरिए भी अंतरिक्ष की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

क्या है James Webb Space Telescope
यह टेलीस्कोप अंतरिक्ष में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा और शक्तिशाली दूरबीन है. इसे बनाने में करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसका वजन 6, 350 है.  इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. कहा जा रहा है कि इस टेलीस्कोप के जरिए सामने आने वाली जानकारी से ब्रह्मांड को लेकर हमारी समझ और एस्ट्रोफिजिक्स के सिद्धांत भी बदल सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-  Supermoon 2022: जानिए कब दिखेगा इस साल का सबसे बड़ा चंद्रमा, जानिए क्यों है इतना खास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how universe looks nasa-new-space-telescope-james-webb-space-telescope-photos-answers
Short Title
NASA ने जारी की ब्रह्मांड की पहली ऐसी तस्वीर, जानें कैसे खींची जाती हैं ये PHOTO
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
universe photo
Caption

universe photo

Date updated
Date published
Home Title

NASA ने जारी की ब्रह्मांड की पहली ऐसी तस्वीर, जानें कैसे खींची जाती हैं ये PHOTOS