डीएनए हिंदी: India In UAE- खाड़ी देशों में भारत के सबसे करीब समझे जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक शहर का नाम बदलकर हिंद सिटी (HIND City) कर दिया गया है. यूएई के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने रविवार को अपनी रियासत के अल मिनहाद शहर का नाम बदलकर हिंद सिटी करने का आदेश दिया. इससे भारत में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. लोग इसे भारत-यूएई की दोस्ती से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि इस नए नामकरण के पीछे अब तक यूएई की सरकार या दुबई शासन की तरफ से कोई ऑफिशियल कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि दुबई के शासक ने अपनी पहली बेगम के नाम पर यह नामकरण किया है, जिनके नाम की शुरुआत 'हिंद' नाम से होती है.
84 किलोमीटर के एरिया का नाम किया है हिंद सिटी
अमीरात की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी WAM के मुताबिक, अल मिनहाद शहर और इसके चारों तरफ से करीब 83.9 किलोमीटर इलाके का नाम बदलकर हिंद सिटी किया गया है. इसे चार जोन में बांटा गया है. इन चार जोन हिंद-1, हिंद-2, हिंद-3 और हिंद-4 में यूएई के नागरिकों के घर हैं. यह शहर बेहद अहम है, क्योंकि यह देश की कई प्रमुख सड़कों को आपस में जोड़ता है, जिनमें अमीरात रोड, दुबई-अल ऐन रोड और जेबेल अली-लेहबाब रोड शामिल हैं.
शेख मकतूम की पहली बेगम का नाम है हिंद
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पहली बेगम का नाम शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा है. दोनों का निकाह 1979 में हुआ था. माना जा रहा है कि उन्ही के नाम पर अल मिनहाद शहर का नया नामकरण किया गया है.
हिंद का अरबी मतलब है सुंदर, साहसी और खुशबूदार
हिंद का अरबी भाषा में मतलब 'सुंदर, साहसी और खुशबूदार' होता है. इसका इस्तेमाल सदियों से वहां महिलाओं के नामों में बड़े पैमाने पर होता रहा है. इसके अलावा हिंद का मतलब '100 ऊंट का काफिला' भी होता है. कहा जाता है कि अपनी बेटी के नाम में हिंद शब्द जोड़ने का मतलब अरबी लोग उसे 100 ऊंटों का काफिला तोहफे में मिलने की कामना के साथ करते थे. भारतीयों के लिए हिंद शब्द हिंदुस्तानी से आया है, जो फारसी शब्द है, लेकिन अरब जगत में हिंदुस्तानी के लिए 'हिंद' नहीं 'अल-हिंद' लिखा जाता है.
UAE district was named Hind City, likely after ruler’s wife’ name
— Dr. R A Zabanwala (@RizwanAhmad1) January 31, 2023
-Hind is an old Arabic female name meaning ‘beautiful’, ‘strong’, ‘fragrance’ etc
-Arabic name for India is Al-Hind with an Al- and not just Hind
-So City wasn’t named ‘to honor Hindus’ contribution to world. pic.twitter.com/52X8wCQS62
पहली बार नहीं बदला है यूएई में किसी जगह का नाम
अल मकतूम यूएई के प्रधानमंत्री के अलावा वहां के उपराष्ट्रपति और रक्षामंत्री भी हैं. वे दुबई के पूर्व शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के तीसरे बेटे हैं. उन्होंने साल 2006 में अपने भाई मकतूम के निधन के बाद दुबई के शासक के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. यूएई में जगह का नाम बदलना आम बात है. इससे पहले यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने भी साल 2010 में बुर्ज दुबई का नाम बदलकर बुर्ज खलीफा कर दिया था.
सोशल मीडिया पर नए नाम को बताया भारत-यूएई की दोस्ती का सबूत
यूएई में अल मिनहाद शहर का नाम बदलकर हिंद सिटी करने के बाद भारत में सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई. लोग इसे भारत-यूएई की दोस्ती से जोड़कर देखने लगे. यहां तक कि सत्ताधारी भाजपा के भी कुछ नेताओं ने इस खुशी में बधाई वाले ट्वीट कर दिए.
Ruler of Dubai and PM of UAE, Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum has ordered that a district in the emirate be renamed.
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) January 30, 2023
Al Minhad and its surrounding 84 Square KM areas will now be known as “Hind City” to honour the contribution of India and Hindus towards humanity. pic.twitter.com/qEGuc1EooN
मोदी है तो यह भी मुमकिन है....
— Lakshmi Singh (@LakshmiSinghBJP) January 31, 2023
UAE Vice President Rashid Al Maktoum renames Al Minhad District as "Hind City"#UAE #HindCity #Minhad pic.twitter.com/UKhXR7O3ph
Ruler of Dubai and PM of UAE, Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum has ordered that a district in the emirate be renamed.
— BUBBU ROCKZZ (@BubbuRockzz) January 31, 2023
Al Minhad and its surrounding 84 Square KM areas will now be known as “Hind City” to honour the contribution of India....✌✌ pic.twitter.com/0GJu2QYseX
योगी जी effect 😹
— Manoj Srivastava (@ManojSr60583090) January 31, 2023
UAE Vice President Rashid Al Maktoum renames Al Minhad District as Hind City😍
अब अब्दुल क्या करेगा अब तो इनके ओरिजिनल बाप ही मुल्लों को मिटाने मे लग गए...!!! pic.twitter.com/EhA6RLCQbf
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यह मुस्लिम देश है भारत का दोस्त, अपने शहर का नाम रखा HIND City पर हिन्दुस्तान से नहीं इसका मतलब