डीएनए हिंदी: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान अंग्रेजी के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर चाकू से हमला किया गया. जानलेवा हमले के बाद सलमान रुश्दी की हालत नाज़ुक बनी हुई है. वो वेंटिलेटर पर हैं और उनकी एक आंख जाने का खतरा बना हुआ है. इसी बीच हैरी पॉटर (Harry Potter) जैसी मशहूर किताब लिखने वाली फेमस राइटर जेके रोलिंग (JK Rowling) को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर ट्वीट किया था.

लेखक जेके राउलिंग को सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया था जिसपर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. 57 साल की राउलिंग ने ट्विटर पर एक यूजर के धमकी भरे मेसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. 

हैरी पॉटर की लेखिका ने रुश्दी को चाकू मारने की घटना पर एक ट्वीट कर लिखा था कि वो बहुत बीमार महसूस करती हैं और उम्मीद करती हैं कि उपन्यासकार ठीक हो जाएंगे. इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा: "चिंता मत करो. आप अगली हैं."

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर Salman Rushdie, खो सकते हैं एक आंख, जानें लेखक पर हुए जानलेवा हमले की पूरी कहानी

मीर आसिफ अजीज नाम के इस ट्विटर हैंडल ने रोलिंग को मौत की धमकी की थी. मीर आसिफ ने रुशदी पर हमला करने वाले न्यू जर्सी के हमलावर हादी मटर की तारीफ भी की है. रोलिंग ने कुछ स्क्रीशॉट अपने ट्विटर पर शेयर किए हैं. 

ये भी पढ़ें: Salman Rushdie: द सैटेनिक वर्सेज के बाद क्यों बदल गई सलमान रुश्दी की ज़िन्दगी?

बता दें कि सलमान रुश्दी भारतीय मूल के लेखक हैं. उन्होंने अपनी किताबों से दुनिया भर में अपनी पहचान बना.  फिलहाल न्यूयॉर्क पुलिस ने सलमान रुशदी पर हमला करने वाले हमलावर की पहचान 24 साल के हादी मतर के तौर पर की है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. हमलावर न्यू जर्सी का रहने वाला है. हमले के पीछे क्या मक़सद था, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Harry Potter Author JK Rowling Receives Death Threat Over Salman Rushdie Tweet
Short Title
Harry Potter की राइटर को मिली जान से मारने की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JK Rowling & Salman Rushdie
Caption

JK Rowling & Salman Rushdie

Date updated
Date published
Home Title

Salman Rushdie के बाद Harry Potter की राइटर को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला