हमास और इजरायल के बीच गाजा के भीतर युद्धविराम समझौता लागू हो चुका है. इस समझौते को लागू होते ही पिछले हफ्ते तीन इजरायली महिलाओं को हमास की तरफ से रिहा किया गया था. वही आज फिर से हमास की तरफ चार इजरायली महिला बंधकों को रिहा किया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को ही ऐलान कर दिया गया था. इसको लेकर इज्जेल्डीन अल-कसम ब्रिगेड की ओर से जानकारी दी गई है. इसके प्रवक्ता अबू उबैदा ने बताया कि इजरायली बंधकों की रिहाई अब अपने दूसरे फेज में पहुंच गई है. आज चार इजरायली महिलाओं को छोड़ा जाएगा. इनमें करीना अरिएव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग शामिल हैं.
इजरायली पीएम से थे बंधकों के परिजन
हमास की कैद में रह रहे बंधकों के परिजनों की ओर से इजरायली पीएम से मुलाकात की गई. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बाकी के बंधकों को वापस लाने को लेकर गुहार लगाई. साथ ही उनकी ओर यूएस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उसको लेकर गुजारिश की गई. हमास की ओर से अभी तक साफ नहीं किया गया है कि कितने बंधक जिंदा और कितने मारे जा चुके हैं.
डोनाल्ड ट्रंप से लगाई गई थी गुहार
बंधकों के परिजनों की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को लेकर आभार प्रकट किया गया था. उन्होंने कहा कि ‘डियर प्रेसिडेंट ट्रंप, हम आपको इस हफ्ते महसूस किए गए खुशहाल पलों के लिए आपका शुक्रिया करते हैं. साथ ही हम आपका ध्यान इस तरफ केंद्रित करना चाहते हैं कि अभी भी 94 बंधकों को हमास ने अपनी कैद में रखा हुआ है. हमे अपने घर पर इन सबका इंतजार है. प्लीज इनकी घर वापसी के लिए दवाब बनाइए.’ आपको बताते चलें कि इस समय युद्धविराम समझौते के पहला फेज चल रहा है. इस फेज में 33 इजरायली बंधकों के एवज में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Israel-Hamas: हमास करेगा आज चार इजरायली महिला बंधकों को रिहा, जानें किस फेज में पहुंचा युद्ध विराम समझौता