हज के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) गए जॉर्डन के 14 नागरिकों की मौत हो गई है. सऊदी अरब प्रशासन की ओर से जारी की गई सूचना में इनकी मौत की पुष्टि हुई है. इस वक्त अरब देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है और इस मौसम में भारी भीड़ को मैनेज करना हज प्रबंधन और स्थानीय पुलिस के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. अधिकारियों ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से ये मौतें हुई हैं. सऊदी अरब की ओर से हज यात्रियों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं.
मक्का में तापमान 47 डिग्री पहुंचा
सऊदी अरब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि मक्का और मदीना शहर में इस वक्त झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. मक्का शहर का तापमान 47 डिग्री और मदीना का 46 डिग्री है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि हज यात्रियों को धूप में निकलने से बचना चाहिए. हर थोड़ी देर पर पानी पीते रहें और शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाएं. सिर्फ मक्का शहर में रविवार को लू और सनस्ट्रोक के 2,760 मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: स्पीकर का पोस्ट बीजेपी रखेगी अपने पास, सहयोगियों को मनाने का फॉर्मूला तैयार
जॉर्डन ने 14 हज यात्रियों की मौत की पुष्टि की
जॉर्डन की ओर से पहले 6 नागरिकों की सऊदी अरब में मौत की पुष्टि की गई थी. हालांकि, रविवार देर शाम आधिकारिक बयान में 14 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा गया कि सभी मृतकों के शव घर वापस लाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, 17 लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए सऊदी प्रशासन से हम संपर्क में हैं. हर साल लाखों की संख्या में दुनिया भर से मुसलमान सऊदी अरब हज के लिए पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: सिग्नल तोड़कर दौड़ रही थी मालगाड़ी, भीषण एक्सीडेंट में भी कम मौत का है ये खास कारण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

14 हज यात्रियों की सऊदी अरब में मौत
गर्मी की वजह से 14 हज यात्रियों की मौत, सऊदी अरब ने जारी की गाइडलाइंस