डीएनए हिंदी: International News- लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों के बीच पड़ने वाले छोटे से देश हैती (Haiti) में पुलिस ने बगावत कर दी है. देश में अपराधियों के बुलंद हौसलों और उनसे निपटने के लिए पर्याप्त आधुनिक हथियार नहीं मिलने से नाराज पुलिसकर्मियों ने वर्दी उतारकर राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस की सड़कों पर दंगाइयों की तरह बवाल मचाया. इस दौरान दर्जनों वाहन फूंक दिए गए और प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (PM Haiti Ariel Henry) का ऑफिशियल रेजिडेंस घेरकर कब्जा लिया गया. प्रधानमंत्री के अर्जेंटीना से लौटने की खबरों पर बागी पुलिसकर्मी पीएम हाउस छोड़कर एयरपोर्ट पहुंच गए और वहां भी घेरा डाल दिया. प्रधानमंत्री को किसी तरह उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनके घर तक पहुंचाया. बृहस्पतिवार देर रात तक बागी पुलिसकर्मी दोबारा पीएम आवास को घेरने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी की आवाजों से इलाका गूंजता रहा.
Protesters in civilian clothes who identified themselves as police blocked streets and forced their way into Haiti's main airport to protest against the recent killing of officers by armed gangs https://t.co/I9WyPHGgH2 pic.twitter.com/LMZUAFO7I3
— Reuters (@Reuters) January 27, 2023
अपराधियों से लड़ने की सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज
दरअसल बागी पुलिसकर्मी देश में अपराधियों के बुलंद हौसलों के खिलाफ सरकार की तरफ से मदद नहीं मिलने के कारण नाराज हैं. अपराधी लगातार पुलिसकर्मियों की खुलेआम हत्या कर रहे हैं. इस महीने अब तक 16 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं, जिनमें 7 की हत्या बुधवार को हुई थी. इस कारण बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों ने गुस्से में हड़ताल कर दी और सड़कों पर उतर गए. उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने दंगाइयों की तरह सड़कों पर टायर जलाकर उन्हें जाम कर दिया, जबकि कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इसके बाद वे पीएम आवास में घुस गए.
Police protested in the capital of Haiti today due to 16 cops being killed this month.
— Ferd (@TheFerdaMan) January 26, 2023
Roadblocks and gunfire reported all over the city
Current reports of mob at PAP international airport breaking into terminals.#haiti #Haiti pic.twitter.com/itezAPuXIS
दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है हैती
एरिया के लिहाज से कैरेबियाई द्वीपों में तीसरा सबसे बड़ा देश होने के बावजूद हैती दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1.10 करोड़ लोगों की जनसंख्या वाले हैती को Per Capita Income महज 1,420 डॉलर सालाना है. साल 2020 में संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक (UN Human Devolpment Index) में हैती को 191 देशों में 163वें स्थान पर रखा गया था. इस भयानक गरीबी के कारण हैती अपराधों का अड्डा बन गया है. वहां पुलिस के पास अपराधियों को रोकने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं है, जबकि अपराधी ड्रग्स आदि की तस्करी के जरिये एक से बढ़कर एक आधुनिक हथियारों से लैस हैं.
#Haiti un poco más cerca del colapso. Acaban de arrasar con las tiendas del aeropuerto de Puerto Príncipe y los aviones están saliendo de emergencia y sin pasajeros. Al caos político se suma el hambre y la falta de combustible. pic.twitter.com/Rml83Vitp2
— Jacobo García (@Jacobogg) January 26, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैती में पुलिस ने की बगावत, गाड़ियां जलाईं और पीएम का घर कब्जाया, जानिए क्यों किया बवाल