डीएनए हिंदी: अमेरिका (America) दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. सबसे धनाढ्य देश भी अमेरिका ही है फिर भी अमेरिकी लोग, अपने देश से पलायन कर यूरोप में जाना चाहते हैं. अमेरिकियों को अब, दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र रास नहीं आ रहा है. वजह है कि सबसे ताकतवर देश अपने ही नागरिकों को सुरक्षा देने में फेल हो गया है. यहां का गन कल्चर (Gun Culture) अब लोगों को रास नहीं आ रहा है. डर, दहशत और असुरक्षित भविष्य को देखते हुए लोग अमेरिका से लोग पलायन कर रहे हैं.
लोगों को भले ही अमेरिका सपनों का देश लगता हो लेकिन हकीकत इससे उलट है. अमेरिकी युवा तेजी से यूरोप की ओर पलायन कर रहे हैं. अमेरिकी बुजुर्ग भी इटली, पुर्तगाल, स्पेन, ग्रीस और फ्रांस जैसे देशों की ओर रुख कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीस, पुर्तगाल, इटली जैसे देशों में पिछले साल की तुलना में अमेरिकी नागरिक 45 फीसदी ज्यादा पहुंचे हैं.
Gun Culture In America: क्यों खत्म नहीं हो रहा है गन कल्चर, क्यों बेहद आम हैं फायरिंग की घटनाएं?
क्यों पलायन कर रहे हैं अमेरिकी नागरिक?
अमेरिका में अपराध भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है, जैसे इस देश की अर्थव्यवस्था. अमेरिका दुनियाभर में हथियारों की सप्लाई करता है लेकिन खुद भी इन्हीं हथियारों की वजह से अभिशप्त है. अमेरिका में इलाज इतना महंगा और जटिल है कि आम आदमी इसे अफोर्ड नहीं कर पा रहा है.
Texas School Shooting : अमेरिका के स्कूल में मासूमों पर बरसीं गोलियां, 18 छात्र और 3 टीचर की मौत
स्वास्थ्य सुविधाएं अमेरिका में सबसे उन्नत हैं लेकिन उन तक आम आदमी की पहुंच बहुत कठिन है. अमेरिकी डॉलर इतना मजबूत है कि किसी भी देश में वहां की करेंसी से ऐश की जा सकती है. अमेरिका में प्राइमरी एजुकेशन तो आसान है लेकिन हायर एजुकेशन के लिए बिना कर्ज कुछ भी नहीं हो सकता है. भारत की तरह उच्च शिक्षा तक देश के बड़ी आबादी की पहुंच असंभव है.
दुनिया का क्राइम कैपिटल बन चुका है अमेरिका
अमेरिका में अपराध, विकासशील और पिछड़े देशों से भी ज्यादा है. वहां अपराध बेलगाम है और लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. आए दिन अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं सामने आती हैं. सीडीसी रिपोर्ट 2020 में दावा किया गया है कि अमेरिका में कुल 79 फीसदी अपराध हथियार की वजह से है.
VIDEO: न्यूयॉर्क के मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में हुए कई लोग घायल, मौके से मिले जिंदा बम
कनाडा में गन कल्चर की वजह से 37 फीसदी अपराध होते हैं. ऑस्ट्रेलिया में यह आंकड़ा 13 फीसदी है, वहीं ब्रिटेन में यह दर महज 4 फीसदी है. आंकड़े बताते हैं कि क्यों यूरोपीय देश लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.
क्या है अमेरिका का गन कल्चर?
अमेरिका बंदूक हिंसा एक बड़ी समस्या है. अमेरिका में गन कल्चर से संबंधित हिंसा के मामले बहुत आम हैं. अमेरिका में कपड़े की तरह हथियारों की शॉपिंग की जा सकती है. अमेरिका में बंदूकों का व्यापार भी बेहद फल-फूल रहा है. साल 1791 में अमेरिका के संविधान में दूसरा संशोधन लागू हुआ था . इसके तहत अमेरिकी नागरिकों को हथियार रखने के अधिकार दिए गए थे.
अमेरिका में दशकों तक गन कल्चर की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाई. हर साल लोग गन कल्चर की वजह से मारे जाते हैं. अमेरिका में हथियारों का चलन बढ़ता जा रहा है. अब लोग इस वजह से पलायन भी कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनिया की महाशक्ति है अमेरिका फिर भी देश छोड़ रहे युवा, ये वजहें हैं जिम्मेदार