Gujarati family murder in America: अमेरिका के वर्जीनिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक गुजराती मूल के पिता-बेटी की हत्या कर दी गई. 56 साल के पिता और 26 साल की पिता की हत्या गोली मारकर कर दी गई. पुलिस ने घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब खरीदने के लिए दुकान खुलने का रात भर इंतजार करने के बाद निराश हो गया था. बताया जा रहा है कि जब पिता-बेटी ने सुबह शराब के स्टोर को खोल रहे थे तभी उन पर आरोपी ने गोली चला दी. इस घटना में पिता-बेटी की मौत हो गई. मारे गए व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार पटेल बताया जा रहा है.
आरोपी ने क्यों मारी गोली?
इस घटना के संबंध में ओनानकॉक के 44 साल के जॉर्ज फ्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में पता चला कि वारदात वाले दिन आरोपी शराब स्टोर के बाहर पूरी रात बैठा रहा था. सुबह स्टोर खुलते ही अंदर दाखिल हुआ और दोनों पर फायरिंग कर दी. आरोपी रात में स्टोर न खोलने की बात से नाराज था.
यह भी पढ़ें - Israel-US Military Action: ईद से पहले इन 3 अरब देशों पर टूटा कहर, इजरायल-अमेरिका की संयुक्त सैन्य कार्रवाई से भारी तबाही
सात साल पहले अमेरिका आया था परिवार
बताया जा रहा है कि परिवार सात साल पहले गुजरात के मेहसाणा जिले से अमेरिका में आया था. प्रदीप अपनी पत्नी और बेटी के साथ वर्जीनिया में एक शराब दुकान में काम करते थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अमेरिका में गुजराती मूल के पिता-बेटी की हत्या, दोनों पर ताबड़तोड़ बरसाई गईं गोलियां, जानें क्या है कारण?