डीएनए हिंदी: ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए. ग्रीक फायर सर्विस के मुताबिक यह हादसा लारिसा शहर के पास टेंपी में मंगलवार देर रात हुआ. 350 लोगों को लेकर एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर की वजह की जांच की जा रही है.
ग्रीस की नेशनल न्यूज एजेंसी ERT की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोरदार टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई. ग्रीक फायर सर्विस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- Nepal Political Crisis: नेपाल में CPN-UML ने समर्थन लिया वापस, सरकार गिरना तय, क्या ओली ने दिया प्रचंड को धोखा?
हादसे के बाद दिखा तबाही का मंजर
हादसे के बाद मौके पर 17 गाड़ियां और 40 एंबुलेंस पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 150 जवान तैनात हैं. 194 यात्रियों को थेसालोनिकी भेजा गया है, वहीं 20 लोगों को लारिसा शहर में ट्रांसफर किया गया है. 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रीस में दो ट्रेनों में भिडंत, 32 की मौत, 80 से ज्यादा घायल