Israel Hamas: इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम लागू हो चुका है. इसी बीच इजरायल की ओर से भारत की तारीफ की गई है. इजराइली राजदूत रूवेन अजार ने इस संदर्भ में एक स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वो आत्मरक्षा के 'अधिकार' का साथ देने किए भारत का आभार जताते हैं. इजरायली दूतावास की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में अजार भारतीय लोगों की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी रक्षा के हमारे हक को सपोर्ट करने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया करना चाहते हैं. इसके लिए हम भारत की जनता का खास तौर पर तारीफ करते हैं.'

भारत ने किया युद्धविराम समझौते का स्वागत
आपको बताते चलें कि हमास की तरफ से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के कई इलाकों पर अटैक किए गए थे. इस अटैक के पलटवार में इजरायल की ओर से गाजा में हमास के केंद्रों को जमकर निशाना बनाया गया था. भारत की ओर से हमास के अटैक की आलोचना की गई थी. साथ ही भारत की ओर से लगातार संघर्ष विराम की अपील की गई थी. साथ ही भारत ने मौजूदा गाजा युद्धविराम समझौते की तारीफ की थी, और इसका स्वागत किया था.

तीन बंधक रिहा
युद्ध विराम लागू होते ही दुनियाभर में लोगों ने उत्साह का माहौल था. लगभग दो साल से जारी जंग में करीब लाखों लोगों की जानें गईं. दुनिया इस युद्ध की विभिषिका से तंग का गई थी. इस युद्ध विराम समझौते का अमल करते हुए हमास ने तीन इजरायली बंधकों को छोड़ा है. हमास ने इन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया है. ये तीनों बंधक महिलाएं हैं. ये रेड क्रॉस की गाड़ी से इजरायल गई थीं. वहां लोगों की एक बड़ी हुजूम ने उनका स्वागत किया. रिहा हुए इन बंधकों के नाम रोमी गोनेन (24) एमिली दमारी (28) और डोरोन स्टीनब्रेचर (31) हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
grateful to india for supporting our right to self defense says israel after gaza ceasefire
Short Title
Israel Hamas: गाजा में युद्धविराम लागू होने पर इजरायल ने जताया भारत का आभार, कहा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Date updated
Date published
Home Title

गाजा में युद्धविराम लागू होने पर इजरायल ने जताया भारत का आभार, कहा-भारतीयों की तारीफ करता हूं

Word Count
350
Author Type
Author