डीएनए हिंदी: फ्लाइट में पिछले कुछ दिनों में उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ था और अब गो फर्स्ट की फ्लाइट में फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बदतमीजी हुई है. खास बात यह है कि इस बदतमीजी का आरोपी इस बार एक विदेशी पर्यटक है. उसने महिला फ्लाइट अटेंडेंट से गलत तरीके से बात की और महिला को अपने पास बैठने तक के लिए बोला जो कि काफी आपत्तिजनक बात थी.
इस मामले में रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटक एक महिला अटेंडेंट को अपने साथ बैठने के लिए बोल रहा था. वहीं दूसरी अटेंडेंट के साथ उसने अश्लील बातें कीं. जानकारी के अनुसार पर्यटक लगातार महिला फ्लाइट अटेंडेंट से 'गंदी बातें' करने पर जोर दे रहा था. इस मामले में पता चला है कि जब मोपा में गोवा के नए हवाई अड्डे पर फ्लाइट लैंड हुई तो आरोपी विदेशी पर्यटक को हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया था.
अभी और खून जमाएगी ठंड, दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
इसके साथ ही हवाई यात्रा की नियामक संस्था DGCA को भी इस घटना की जानकारी दी गई है.घटना उस दिन हुई जब नया हवाई अड्डा खोला गया था. जानकारी के मुताबिक उस दिन सामने आया है जब नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Air India के बाद GO First की फ्लाइट में महिला के साथ हुई बदतमीजी, पकड़ा गया विदेशी नागरिक