डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर खुद को 17 साल नाबालिग बताकर एक अधिकारी ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों सोशल मीडिया पर बात होती थी. इस बीच ही आरोपी ने युवती से न्यूज फोटो की मांग की, युवती ने फोटो देने से मना किया तो आरोपी प्रेमिका के घर पहुंचा गया. यहां उसने युवती के परिवार की हत्या कर घर को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह पूरा मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. 

अमेरिका के वर्जीनिया में 28 वर्षीय अधिकारी ऑस्टिन ली एडवर्ड्स की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक युवती से हुई. यहां उस से बातचीत में ऑस्टिन ली एडवर्ड्स ने खुद को 17 वर्षीय नाबालिग बताया. दोनों में बातचीत शुरू हुई. धीरे धीरे आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने युवती से कई निजी जानकारियां और उसके घर का पता जान लिया. इसी के बाद आरोपी ने युवती से उसकी न्यूड फोटो मांगी. इस पर युवती ने पहले तो उसे फोटो देने से मना किया, लेकिन आरोपी ने दबाव देना शुरू कर दिया. 

युवती ने बातचीत की बंद तो आरोपी ने घर में लगा दी आग

युवती के बातचीत करना बंद कर दिया. इस पर आरोपी एडवर्ड्स गाड़ी लेकर वर्जीनिया से युवती के घर कैलिफोर्निया पहुंच गया. यहां उसने युवती के घर पहुंचकर उसकी मां, दादा और दादी की हत्या कर दी. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. इसकी चपेट में आने से महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी एडवर्ड्स ने घेर लिया. यह देखते ही आरोपी ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 

वर्जीनिया का डिप्टी शेरिफ था आरोपी एडवर्ड्स

आरोपी एडवर्ड्स वर्जीनिया का डिप्टी शेरिफ था. शेरिफ जिले का बड़ा अधिकारी होता है. शेरिफ की प्रवक्ता ग्लेरिया हुएर्ता ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. हालांकि​ आरोपी ने कैसे युवती के परिवार की हत्या की. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने परिवार के रिश्तेदारों को कोई जानकारी नहीं दी है. 

पिता के हत्यारे को बिना रिकॉर्ड देखें कर लिया गया था भर्ती

आरोपी एडवर्ड्स डिप्टी शेरिफ अपने पिता की हत्या कर चुका था. इसके बाद वर्जीनिया में सैनिक के रूप में भर्ती हो गया. इतना ही नहीं आरोपी इसी के बाद डिप्टी शेरिफ बन गया. इस खुलासे के बाद वर्जीनिया स्टेट ने कहा कि एडवर्ड्स की भर्ती के दौरान एक भूल हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
girlfriend denied nude photo us officer sets family on fire killed parents
Short Title
गर्लफ्रेंड ने नहीं दिया न्यूड फोटो, आशिक ने घर में आग लगाकर पूरे परिवार को मार ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime News
Date updated
Date published
Home Title

गर्लफ्रेंड ने नहीं दिया न्यूड फोटो, आशिक ने घर में आग लगाकर पूरे परिवार को मार डाला