एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के प्यार को परखने के लिए उसे एक ऐसा चैलेंज दिया, जिससे उसकी जान पर बन आई. चीन के इस मामले में महिला ने अपने प्रेमी को शादी से पहले लेबर पेन क्या होता है, उसका दर्द करंट दिलवाकर समझाया. महिला यह चाहती थी कि शादी से पहले उसका बॉयफ्रेंड यह समझ ले कि बच्चा पैदा करने का दर्द क्या होता है. 

क्या है पूरा मामला?
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेनान प्रांत की एक महिला ने शादी से पहले अपने प्रेमी को लेबर पेन समझाने की कोशिश की. इसी कड़ी में वह उसे लेबर पेन सिम्यूलेशन सेंटर ले गई. हालांकि, पहले लड़के ने इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया था. पर बाद में वह मान गया. सेंटर में प्रेमी की स्किन और मसल्स को उत्तेजित करने के लिए उसे इलेक्ट्रिक करंट दिए गए, जिससे उसने प्रसव के दौरान गर्भाशय के सिकुड़ने के दर्द का अनुभव किया. 

चीखने लगा लड़का
महिला ने बताया कि पहले 90 मिनट में उसका दर्द धीरे-धीरे बढ़ा, जो बाद में अधिक हो गया. महिला ने कहा,' मेरा ब्वॉयफ्रेडं लेवल 8 में चिल्लाने और जूझने लगा. लेवल 10 पर वह चीखने लगा और आखिर में वह हांफने लगा. उसके बाद उसे पसीना और उल्टी आने लगी.' एक हफ्ते बाद शख्स भयानक पेट दर्ज के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉक्टरों ने पाया कि उसकी छोटी आंत डैमेज हो चुकी है. 

अब रिश्ता कैंसिल
महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी मां और बहन का मानना था कि सगाई से पहले उसका प्रेमी महिलाओं द्वारा सामना करने वाली चुनौतियां का अनुभव ले. हालांकि, लड़के की इस टेस्ट के बाद जान पर बन आई है. अब प्रेमी की मां ने सगाई तोड़ दी है और लड़की वालों पर मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, महिला का दावा है कि जब तक उसका प्रेमी ठीक नहीं हो जाता, वह उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती है. 


यह भी पढ़ें - कार में पति के साथ जिंदा जल गई गर्भवती महिला, लेबर पेन के बाद जा रही थी अस्पताल


 

यूजर्स का फूटा गुस्सा
इस हरकत पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. महिला की इस हरकत पर एक यूजर ने लिखा,' लेबर पेन सिर्फ 10 मिनट तक होता है. महिला और उसका परिवार पागल है.' एक अन्य यूजर ने लिखा,' प्यार को टेस्ट करने की जरूरत नहीं है. समय रहने पर इसका पता चल जाता है.' एक यूजर ने लिखा, ' कई महिलाएं अब पेनलेस लेबर को चुनती हैं. इस महिला के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए.'  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Girlfriend crazy challenge Made boyfriend feel labor pain by giving electric shock boy small intestine damaged users demanded legal action
Short Title
प्रेमिका का सनकी चैलेंज! प्रेमी को करंट दिलवाकर महसूस कराया लेबर पेन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पेन
Caption

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर. 

Date updated
Date published
Home Title

प्रेमिका का सनकी चैलेंज! प्रेमी को करंट दिलवाकर महसूस कराया लेबर पेन, लड़के की छोटी आंत डैमेज, भड़के यूजर्स

Word Count
442
Author Type
Author