जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में लोगों की बड़ी भीड़ खरीदारी के लिए जुटी हुई थी. मागडेबर्ग में 50 साल के सऊदी अरब के एक डॉक्टर ने इस दौरान भीड़ पर कार चढ़ा दी. अचानक हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 60 से  ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और हमले के लिए प्रयोग की गई कार भी जब्त कर ली गई है.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट 
मार्केट में जब तेज रफ्तार कार लोगों के ऊपर कुचलती हुई निकलने लगी, तो हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पहले 11 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा था, लेकिन जर्मनी पुलिस ने 2 की मौत की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस और जांच टीम पता कर रही है कि इस हमले को अंजाम देने के पीछे आरोपी की क्या सोच थी. सऊदी अरब ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम किसी भी तरह से हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. यह हमला निंदनीय है और हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. 


यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?


20 साल से जर्मनी में रह रहा था आरोपी 
सैक्सनी-एन्हाल्ट राज्य के प्रमुख रेनर हासेलॉफ ने कहा कि आरोपी डॉक्टर लगभग दो दशक से जर्मनी में ही रह रहा था. इस हमले में और कोई शख्स शामिल नहीं है. शहर पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस को आशंका थी कि कार के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक हो सकता है, लेकिन वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने घटना पर बयान जारी कर हमले की निंदा की है और जर्मन लोगों के साथ अपनी एकजुटता का इजहार किया है. 


यह भी पढ़ें: खामनेई ने महिलाओं को बताया फूल, तो इजरायल ने क्यों याद दिलाई इस महिला की?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
germany attack in christmas market injured many killed Ssuspect 50 YRS OLD doctor Saudi Arabia doctor
Short Title
जर्मनी में क्रिसमस मार्केट पर सऊदी के डॉक्टर ने चढ़ाई कार, 2 की मौत, 70 जख्मी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Germany Christmas market attack
Caption

जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में कार से हमला

Date updated
Date published
Home Title

जर्मनी में क्रिसमस मार्केट पर सऊदी के डॉक्टर ने चढ़ाई कार, 2 की मौत, 70 जख्मी
 

Word Count
352
Author Type
Author